big breakingक्राइमबलिया

पुत्री के घर जा रहे वृद्ध की सरयू में डूबकर मौत

रसड़ा निवासी वृद्ध बेल्थरारोड में नदी में डूबे

R News Manch

पुत्री के घर जा रहे वृद्ध की सरयू में डूबकर मौत 

रसड़ा निवासी वृद्ध बेल्थरारोड में नदी में डूबे

बलिया: जनपद बलिया के उभांव थाना के गुलौरा मठिया गांव निवासी अपनी विवाहिता पुत्री के घर जा रहे वृद्ध सूबेदार राम (80) की सरयू में डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक सूबेदार राम ग्राम बरहिमा अठिला रसड़ा निवासी पिछले करीब तीन वर्ष से उभांव थाना के ककरासो निवासी अपनी विवाहिता पुत्री राधिका देवी के यहां रहते थे। जहां से वे रविवार की शाम उभांव थाना क्षेत्र के ही गुलौरा मठिया निवासी अपनी दूसरी विवाहिता पुत्री के घर जाने के लिए निकले थे। ई रिक्सा से वे खैरा गांव तक पहुंचे। आशंका जताई जा रही है कि संभवत वे शौच के लिए खैरा गांव चट्टी से नदी की तरफ चले गए। जहां उनकी डुबकर मौत हो गई। देर रात उनके शव मिलने पर पुलिस ने वृद्ध की शिनाख्त शुरू कर दी। जिनका सोमवार को पहचान किया गया। जिसके बाद उनके दोनों पुत्री के घर और रसड़ा निवासी परिजनों में कोहराम मच गया।


R News Manch

Related Articles