big breakingउत्तरप्रदेशटेक्नोलॉजीदेवरियाबलियामऊ

खाने के लिए होटल में डाक्टरों संग मारपीट का आरोप, होटल स्टाफ पर मुकदमा दर्ज

होटल संचालक ने कहाः नशे में डाक्टरों ने ही किया हंगामा

R News Manch

खाने के लिए होटल में डाक्टरों संग हुई मारपीट का आरोप, होटल स्टाफ पर मुकदमा दर्ज
होटल संचालक ने कहाः नशे में डाक्टरों ने ही किया हंगामा
बलियाः जनपद बलिया के चितबड़ागांव में संचालित होटल पर नरही सीएचसी के डाक्टरों के साथ खाना को लेकर मारपीट के आरोप से खलबली सी मच गई है। नरही सीएचसी डा. बृज कुमार ने होटल के स्टाफ पर मारपीट, गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इसे लेकर डाक्टर के लिखित तहरीर पर चितबड़ागांव पुलिस ने होटल के अज्ञात स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला 6 अक्टूबर की रात नौ बजे का बताया जा रहा है। जबकि होटल संचालक ने बताया कि नशे में होटल पर पहुंचे डाक्टरों ने ही हंगामा किया। होटल में मौजूद स्टाफ से गाली गलौज किया और होटल में मौजूद अनेक सामान भी गिराकर नुकसान कर दिया।
बताया जा रहा है कि विगत 6 अक्टूबर की रात नौ बजे के आसपास नरही सीएचसी चिकित्साधिकारी डा. बृज कुमार अपने साथी डा. पंकज, हिमांशु, पियुष के साथ भोजन करने चितबड़ागांव में संचालित शंकर होटल पहुंचे थे। जहां जल्दी भोजन देने को लेकर वे होटल स्टाफ के साथ उलझ गए।


R News Manch

Related Articles