big breakingउत्तरप्रदेशबलिया

न्यायालय से शराब तस्कर हुआ नौ दो ग्यारह, कमजोर पुलिसिंग हुई उजागर

लापरवाह सिपाही-होमगार्ड पर भी मुकदमा हुआ दर्ज 

0 0
R News Manch

Read Time:2 Minute, 48 Second

न्यायालय से शराब तस्कर हुआ नौ दो ग्यारह, कमजोर पुलिसिंग हुई उजागर

लापरवाह सिपाही-होमगार्ड पर भी मुकदमा हुआ दर्ज 

बलियाः जनपद बलिया न्यायालय में शराब तस्कर को पहुंचाकर पुलिस टहलती रही और तस्कर फरार हो गया। घटना सोमवार की शाम चार बजे के आसपास का है। मामले में पुलिस ने सोमवार की देर शाम बलिया कोतवाली में फरार अभियुक्त और लापरवाही सिपाही एवं होमगार्ड पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बांसडीह कोतवाली थाना से सिपाही शैलेंद्र गुप्ता और होमगार्ड उमेश सिंह अपनी बाइक से शराब तस्करी में पकड़े गए अभियुक्त परमात्मा राजभर ग्राम चांदपुर निवासी को लेकर बलिया न्यायालय पहुंचे थे। सिपाही का कहना है कि न्यायालय के कटघरे में अभियुक्त को खड़ाकर बाथरुम चला गया। इस बीच अभियुक्त फरार हो गया। बांसडीह कोतवाली के एसआई राजेश कुमार ने मामले को लेकर फरार अभियुक्त और ड्यूटी पर तैनात लापरवाह सिपाही और होमगार्ड के खिलाफ बलिया कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

पूरी घटना महज 15 मिनट में घटित हुई। अभियुक्त को लेकर पुलिस बलिया न्यायालय में 3.44 पर पहुंचे और ठीक चार बजे पुलिस को तस्कर के गायब होने की भनक मिल गई। अभियुक्त को रिमांड पर लेने के लिए पहुंचे बांसडीह कोतवाली के एसआई राजेश कुमार के भी होश उड़ गए। पुलिस ने तत्काल बलिया न्यायालय के आसपास के सीसी टीवी कैमरे को खंगाला। जिसमें सिपाही अपनी बाइक से उक्त अभियुक्त को लेकर न्यायालय पहुंचते दिखे है। जिसके बाद न्यायालय में किसी तरह का कोई फुटेज नहीं मिल सका है। जिसके बाद एसआई राजेश कुमार ने सोमवार की देर शाम बलिया कोतवाली से फरार अभियुक्त परमात्मा राजभर, लापरवाही सिपाही शैलेंद्र गुप्ता और होमगार्ड उमेश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%