बलिया

पुराने पूर्ति निरीक्षक दिलीप सिंह की हुई भावभीनी विदाई

नए पूर्ति निरीक्षक मो. गुफरान का हुआ स्वागत

0 0
R News Manch

Read Time:4 Minute, 16 Second

बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील से बांसडीह के लिए स्थानांतरण होने के बाद निवर्तमान पूर्ति निरीक्षक दिलीप सिंह का सोमवार को भावभीनी विदाई दिया गया। सीयर ब्लाक के डवाकरा हाल में विदाई समारोह के दौरान क्षेत्रीय कोटेदार संघ ने स्मृति चिंह देकर विदा किया। वहीं नए पूर्ति निरीक्षक मो. गुफरान का कोटेदारों ने स्वागत किया।


निवर्तमान पूर्ति निरीक्षक दिलीप सिंह ने साझा किए अनुभव
स्थानांतरण के बाद कोटेदारों द्वारा मिले सम्मान और विदाई से अभिभुत निवर्तमान पूर्ति निरीक्षक दिलीप सिंह ने सभी का आभार जताया। साथ ही अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अधिकारी के रुप में उन्होंने अपने कोटेदारों का सम्मान सदैव सर्वोपरि रखा। राजनीतिक दबाव के बावजूद वे सबसे पहले अपने कोटेदारों के पक्ष की गहना से जांच करने के बाद ही निर्णय लेते रहे। जिसके कारण किसी को अनावश्यक परेशान करने की तोहमत से बच सका। ऐसा सभी को करना चाहिए।


गुण दोष के आधार पर ही होगा कार्यः मो. गुफरान
बेल्थरारोड में नए पूर्ति निरीक्षक के रुप में पदभार ग्रहण करने के बाद मो. गुफरान ने सभी कोटेदारों को अपना अभिन्न अंग बताया। कहा कि विभाग में अक्सर कोटेदारों पर आरोप लगते रहते है लेकिन कार्य हमेशा गुण दोष के आधार पर ही होगा। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि हम एकसाथ मिलकर आमजन के बीच सरकार के योजनाओं से शत फिसदी जरुरतमंद को लाभ दिलाने के लिए कार्य करेंगे।


बदनामी लेकर भी जनसेवा में लगा रहता है कोटेदारः अच्छेलाल
कोटेदार संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष अच्छेलाल ने कहा कि इमानदारी से राशन वितरण के बावजूद अक्सर आरोप लगते रहते है। गंवई राजनीति के सबसे ज्यादा शिकार कोटेदार ही होते है। ऐसे में बदनामी लेकर भी कोटेदार जनसेवा का कार्य करता रहता है। जिन्हें विभागीय अधिकारियों द्वारा शोषण की मंशा से कतई कार्य नहीं करना चाहिए।
मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने निवर्तमान और नए पूर्ति निरीक्षक का स्वागत किया और कोटेदारों के साथ सामंजस्य संग कार्य करने की अपील की। उन्होंने कोटेदारों की समस्या की चर्चा करते हुए कहा कि राशन वितरण के लिएए ज्यादा व्यवहारिक होने की जरुरत होती है।


कोटेदार संघ ने दी विदाई और किया स्वागत
क्षेत्रीय कोटेदार संघ ने निवर्तमान पूर्ति निरीक्षक दिलीप सिंह को शानदार विदाई दी और नए पूर्ति निरीक्षक मो. गुफरान का भव्य स्वागत किया। इस दौरान कोटेदार संघ के जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, संरक्षक मृदंगी लाल, अच्छे लाल यादव, विधिचंद्र, ओमप्रकाश चैरसिया, अशोक यादव, सुभाष मौर्य,जवाहर राम, अमित सिंह, चंदन सिंह अवनीश समेत अनेक कोटेदार मौजूद रहे। संचालन अच्छेलाल यादव ने किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%