विकास की रफ्तार संग दिनेश गुप्ता को फिर मिल सकेगी बेल्थरारोड नगरपंचायत की कमान!
तीसरी पारी खिलने को लगाया सम्मान, कमजोर विपक्ष की ढीली दिख रही घेराबंदी
बलियाः यूपी में निकाय चुनाव की अधिकारिक घंटी अभी भले ही न बजी हो लेकिन निकाय क्षेत्रों में चुनावी माहौल बनने लगा है। देश में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यूपी का निकाय चुनाव होना तय है। वर्तमान में बिहार में निकाय चुनाव की तिथियां घोषित हो चुकी है। पड़ोसी प्रांत यूपी में भी वर्तमान निकाय का कार्यकाल अंतिम समय में होने के कारण निकाय चुनाव की सरगर्मी दिखने लगी है।
अपनों से ही घिरे दिख रहे दिनेश गुप्ता
जनपद बलिया के एकलौते मद्धेशिया वैश्य समाज बहुल बेल्थरारोड नगरपंचायत क्षेत्र में वर्तमान नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता अपनी तीसरी पारी खले पायेंगे! यह सबसे बड़ा यक्ष प्रश्न नगर में अभी से तैरने लगा है। इस बार भाजपा नेता और चेयरमैन दिनेश गुप्ता का सम्मान दांव पर है। हालांकि कमजोर विपक्ष की यहां जनता के बीच पकड़ ढिली घेराबंदी दिखने लगी है लेकिन मद्धेशिया वैश्य बहुल क्षेत्र में चेयरमैन अपने समाज के ही कुछ लोग प्रतिद्वंदी बन बैठे हे। जिनके वे सीधे निशाने पर है। ऐसे में अभामवैस के प्रदेश अध्यक्ष और नगर निकाय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता अपने गृहक्षेत्र में महाभारत के अभिमन्यु की तरह अपनो से ही घिरे हुए है।
एकलौते रबड़ सड़क, घुमने के लिए पार्क और बेहतरीन लाइटिंग ने हर दिल को जीता
लगातार दूसरी बार नगरपंचायत बेल्थरारोड में अपना शानदार कार्यकाल पूरा करने के दौरान वर्तमान नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने विकास के रास्ते में अनेक मील के पत्थर लगाएं। इनमें नगर के युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए सुरक्षित और साफ सुथरी एकलौता चंद्रशेखर पार्क प्रमुख है। इसमें बच्चों के लिए झूला और बुजुर्गो के लिए व्यायाम के उपकरण ने इसकी उपयोगिता और बढ़ा दी। नगर के मुख्य मार्ग के दोनों तरफ बेहतरीन लाइटिंग की व्यवस्था और जनपद के एकलौते रबड़ की सड़क ने यहां की भव्यता में चार चांद लगा दिया। अब बाहर से आने वाला हर व्यक्ति खासकर रात में नगर की चकाचैंध देखकर यहां के विकास कार्य की तारिफ करने से खुद को रोक नहीं पाता।
यादेंः जीतते ही प्रमुख प्रतिद्वंदी चाचा ने भी दिया था आशिर्वाद, अब भतीजा ठोंक रहा चुनावी ताल
यूपी में हुए विगत 2017 के निकाय चुनाव मैदान में जोरशोर से चुनाव लड़ने वाले पूर्व चेयरमैन अनिल गुप्ता तीसरे नंबर पर अटक गए थे और चुनाव परिणाम आते ही विजयी हुए दिनेश गुप्ता को जीत का आशिर्वाद देकर स्वस्थ्य राजनीति का परिचय दिया। दिनेश गुप्ता ने भाजपा प्रत्याशी के रुप में पहली बार और सर्वाधिक 6064 वोट पाकर लगातर दूसरी जीत दर्ज किया था। हालांकि इस चुनाव में सपा समर्थित उम्मीदवार विनोद कुमार पप्पू 2112 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे। इस बार पूर्व चेयरमैन अनिल गुप्ता के भतीजे प्रवीण गुप्ता चुनाव मैदान में ताल ठोंकने की तैयारी में है।
जो जीता वहीं सिकंरद… विकास कार्य बनेगा चुनाव में प्रत्याशी चयन का पैमाना!
पिछले करीब नौ वर्ष में बेल्थरारोड नगर को विकास कार्य से चमकाने का दावा करने वाले वर्तमान नगरपंचायत की अग्निपरीक्षा तीसरे चुनाव में होनी है। नगर के लगभग सभी गलियाओं और मार्गों में बेहतरीन रंगीन इंटरलाकिंग और चकाचक सड़क ने यहां विकास के नए आयाम गढ़े है और पूर्ववर्ती चेयरमैन को विकास कार्य के ढंग का आइना भी दिखाया है। सड़क, नाली, पेयजल और बिजली के बेहतरीन व्यवस्था से विकास कार्य की चमक हर नगरवासी को प्रभावित किया है। लेकिन 2022 के अंत या 2023 के शुरुआती संभावित महीने में होने वाले अगले निकाय चुनाव में विकास कार्य ही प्रत्याशी चयन का पैमाना होगा। यह तो समय बतायेगा लेकिन यह तय है कि हर वोटर अपने क्षेत्र के बेहतरी के लिए विकास करने वाले को ही अपना नेता चुनना पसंद करता है। वैसे चुनाव में जातीय समीकरण और जोड़ तोड़ के खेल भी ज्यादा मायने रखते है। तभी तो कहा जाता है जो जीता, वहीं सिकंदर…
नगर में अनेक दावेदारों की बढ़ी सरगर्मी
बेल्थरारोड नगरपंचायत के चेयरमैन पद के चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है और अभी से ही अनेक दावेदारों की सक्रियता दिखने लगी है। वर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता को राजनीतिक पटकनी देने के लिए अनेक नाम चर्चा में है। जबकि कुछ नेता साइलेंट मोड में आमजन का मिजाज भांपने में लगे है।