बलियाः जनपद बलिया के बेलथरारोड में बोलबम कांवरिया सब्जी व्यापार मंडल द्वारा चैधरी चरण सिंह तिराहा के पास शानदार बिरहा मुकाबला का आयोजन किया गया। बेल्थरारोड नगरपंचायत चेयरमैन और भाजपा नेता दिनेश गुप्ता ने फीता काटा और बिरहा मुकाबला का शुभारंभ किया। नपं चेयरमैन ने बिरहा के गौरवशाली इतिहास और वीररस से लेकर प्रेम, त्याग, जोश की ऊर्जा बढ़ाने की बिरहा में समाहित असीम ताकत की चर्चा की।
मऊ और बलिया के रेडियो सिंगर के बीच हुआ शानदार मुकाबला
दो विख्यात रेडियो सिंगर के बीच शानदार बिरहा मुकाबला देखने और सुनने के लिए देर रात तक बड़ी संख्या में श्रोता जमे रहे। बलिया के विख्यात बिरहा गायक सुरेंद्र यादव और मऊ के बिरहा गायक गौरी शंकर आचार्य ने अपने जोशिले बिरहा से समां बांध दिया। साथ ही देर रात राष्ट्रप्रेम और वीर सपूतों के बलिदानी गाथा सुनाकर सभी को भावविभोर कर दिया।
बिरहा मुकाबला में रहे मौजूद
इस दौरान भाजपा नेता सतीश गुप्ता, आलोक गुप्ता, अमरनाथ मद्धेशिया, अमित जायसवाल, राममनोहर गांधी, परवेज हमजा गुड्डू, अवधेश कुमार, हरेराम बम जी, जयप्रकाश यादव, सुरेश यादव समेत अनेक क्षेत्रवासी मौजूद रहे।