उत्तरप्रदेशअन्यदिल्लीदेश विदेश

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के हिंगोली जिलाध्यक्ष हुए अनिल खड़से

पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण को दिखायेंगे दमः अनिल खड़से

0 0
R News Manch

Read Time:3 Minute, 29 Second

हिंगोली (महाराष्ट्र): इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी के निर्देश एवं महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष असलम कुरैशी की सहमति पर मराठवाडा प्रदेश महासचिव व्यंकटेश सूर्यवंशी ने हिंगोली निवासी हिंगोली टाइगर मराठी साप्ताहिक समाचार पत्र के मुख्य संपादक अनिल खड़से को हिंगोली, महाराष्ट्र का जिलाध्यक्ष बनाया है और उन्हें इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन में शहर से लेकर गांव के सभी पत्रकारों को जोड़कर पत्रकारहितों की रक्षा एवं उत्पीड़न की घटनाओं पर संघर्ष को तेज करने की उम्मीद जताई है।


पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण को दिखायेंगे एकता की ताकतः अनिल खड़से
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अनिल खड़से ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं के खिलाफ आवाज उठाने के लिए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन सदैव तत्पर है। आपसी एकजुटता की ताकत के बूते वे भी अपना दम दिखायेंगे और हर समस्या के निराकरण का भरपुर प्रयास करेंगे।
जिलाध्यक्ष बनने पर पत्रकारों ने जताई खुशी
अनिल खड़से को हिंगोली, महाराष्ट्र का जिला अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर मोहम्मद परवेज, गिरिराज सिंह, सलमान अहमद, सनोबर अली कुरैशी एडवोकेट, रंजीत सम्राट, मो.एजाजुल हक, मो. सुल्तान अख्तर, नसीम रब्बानी, के.एम. राज, विजय मद्देशिया, अवनीश त्रिपाठी, अश्फाक आरिफ खान, आदिल अकबर प्रदेश प्रवक्ता जम्मू-कश्मीर, देवेंद्र योगेन्द्र भोंडे (इम्पैक्ट 24 न्यूज), जावेद पठाण (प्रदेश कोषाध्यक्ष मराठवाडा), फारूख शेख (जिला अध्यक्ष, जलगांव), प्रो. लुकमान कुरैशी (जिला अध्यक्ष, बुलढाणा), शकील अहमद (जिला अध्यक्ष, परभणी), तौफिक कुरैशी (जिला अध्यक्ष लातूर), सैय्यद मिन्हाजउद्दीन (जिला अध्यक्ष, बीड), अयाज अहमद खान (जिला अध्यक्ष, मुंबई), जैनोद्दीन पटेल (जिला अध्यक्ष, नांदेड), मोहम्मद उमर बबलू – जिला अध्यक्ष जालना, फय्याज कुरैशी (जिला अध्यक्ष, वाशिम) कृष्णा रौराले, लक्ष्मण राजुरकर, शबाब बागवान (जगमित्र), हाफिज खान, शेख अश्फाक, प्रकाश राऊत (पुसेगांव दरबार), कैलास शिखरे (लहुजी सरकार), राजू अवचार (साप्ताहिक वार्ताहर), राजू कर्डिले (संवाद महाराष्ट्राचा) जितेंद्र हनवते (लहुजी शक्ती), विशाल खंदारे, नदीम खान, डिगांबर हनवते, सुधाकर कर्डिले, सुरेश गडाख आदि पत्रकार गण ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%