बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना अंतर्गत नगरा मार्ग पर ग्राम बिड़हरा के पास शनिवार को तेज रफ्तार पिकअप और टेम्पू में आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे टेम्पू सवार चार महिला समेत पांच लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद घायलों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने टेंपू में फंसे घायलों को तत्काल बाहर निकाला गया। इस बीच उभांव पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी को इलाज के लिए सीयर सीएचसी भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
टेंपू चालक समेत पांच जख्मी
घायलों में बबन प्रसाद (48), ग्राम तिरनई खिजिरपुर, गरिमा देवी (21), मालती देवी (50) और मनसा देवी (25) सभी ग्राम रामपुर कानूगोयान और उमरिया देवी (50) ग्राम रामपुर चंदेला घायल हो गए। घायलों में टेंपू चालक भी शामिल है। टेंपू सवार सभी तिरनई खिजिरपुर से बेल्थरारोड की तरफ आ रहे थे कि सामने से आ रही पिकअप से सीधी टक्कर हो गई। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अधीक्षक समेत चिकित्सकों की टीम ने किया इलाज
सीएचसी अधीक्षक डा. राकेश सिंह ने बताया कि सभी घायलों को उनके साथ डा. विक्रम सोनकर, डा. टीयन यादव ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ प्राथमिक उपचार किया। लेकिन सभी को सर और हाथ पैर में गंभीर चोट होने के कारण चिंताजनक हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Read Time:2 Minute, 18 Second