
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड की विख्यात मां भगेश्वरी परमेश्वरी सोनाडीह मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का शनिवार को सीयर ब्लाक के अधिकारियों की टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ब्लाक से अधिकारियों की टीम ने मंदिर परिसर के हो रहे जीर्णोद्धार कार्य का ड्रोन से भी निरीक्षण किया और इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई। बीडीओ मधु छंदा सिंह के साथ पहुंचे ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने तकनीकी अधिकारियों के साथ करीब 45 मिनट तक मंदिर के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया और कार्य को और तेज करने के निर्देश दिए।
क्षेत्र पंचायत के 40 लाख की लागत से हो रहा मंदिर परिसर का जीर्णोद्धार, मनरेगा से बना अमृत सरोवर
सीयर ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने बताया कि क्षेत्र पंचायत के करीब 40 लाख की लागत से मंदिर परिसर का रंगीन इंटरलाकिंग, लाइटिंग, पेजयल मंदिर मरम्मत, टाइल्स कार्य और धर्मशाला का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। जबकि मनरेगा से यहां अमृत सरोवर को नया स्वरुप दिया गया है। प्रमुख श्री सिंह ने बताया कि नवरात्र बाद मुख्य सड़क से मंदिर तक आवागमन के लिए संपर्क सड़क मार्ग का भी निर्माण होगा। इस दौरान बीडीओ मधुछंदा सिंह, सचिव विनोद कुमार गुप्ता, जेई आशुतोष श्रीवास्तव, एपीओ कामेश्वर सिंह, सजंय कुमार, प्रधान सूर्यभान के साथ समाजसेवी धर्मेंद्र यादव, असलम राही, सोनू सिंह, रामचंद्र प्रसाद और रामप्रवेश समेत अनेक लोग मौजूद रहे।