बलियाराजनीति

बाल मेला और टीएलएम प्रदर्शनी में छात्रों के प्रतिभा को हर किसी ने सराहा

गांधी शास्त्री जयंती पर विविध कार्यक्रम

0 0
R News Manch

Read Time:3 Minute, 8 Second

गांधी शास्त्री जयंती पर विविध कार्यक्रम

बाल मेला और टीएलएम प्रदर्शनी में छात्रों के प्रतिभा को हर किसी ने सराहा

बलिया: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लालबहादुर शास्त्री जयंती पर सोमवार को क्षेत्र में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीयर ब्लाक संसाधन केन्द्र सीयर व कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सीयर पर एसडीआइ राजेश सिंह ने ध्वजारोहण किया। जिसके एसडीआई राकेश कुमार सिंह व प्रधानाध्यापक शमीम एकबाल सिद्दीकी ने गांधी और लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया और छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस मौके छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की। क्षेत्र के मुजौना प्राथमिक विद्यालय पर छात्रों द्वारा बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसका एसडीआई राकेश सिंह, बीडीओ मधु छंदा सिंह और ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। मेला में छात्रों ने खानपान और खेल के स्टाल लगाएं, जिसे हर किसी ने सराहा। अध्यापकों द्वारा टीएलएम (शिक्षण सहायक सामग्री) प्रदर्शनी लगाया गया। जिसका छात्रों के परिजनों और अतिथियों ने निरीक्षण किया। एसडीआई राकेश सिंह ने

नियमित उपस्थिति (शत प्रतिशत) रहने वाले छात्रों के अभिभावकों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।खण्ड शिक्षा अधिकारी सीयर राकेश कुमार सिंह ने स्कूल में मौजूद छात्र संख्या पर संतोष जताया और स्कूल में छात्र शिक्षक के बीच स्वस्थ्य शैक्षणिक माहौल को बेहतर भविष्य का प्रमाण बताया। उन्होंने छात्रों को प्रतिदन स्कूल भेजने व शिक्षकों के बच्चों के प्रति समर्पण की तारीफ की। बीडीओ सीयर मधुछन्दा सिंह ने टीएलएम प्रदर्शनी व बाल मेला को अद्भूत करार दिया। इस मौके पर एआरपी देवेन्द्र कुमार वर्मा, अमित गुप्ता, गोविंद नारायण सिंह, सोहराब अहमद, सहायक अध्यापक राजेश जायसवाल व प्रभारी प्रधानाध्यापिका नेहा यादव समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%