बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र के पशुहारी गांव में रविवार की रात चेहल्लुम त्योहार को धूमधाम से मनाया गया। जिसमें उभांव और भीमपुरा थाना के थानाध्यक्ष के साथ ही पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर ने भी शिरकत किया। गांव में हजरत साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन के याद में चालीसवां का जुलूस निकाला गया। रोशनी से जगमगाते भव्य ताजिया के जुलूस में शामिल होते युवा खिलाड़ियों ने खेल करतब भी दिखाया। खिलाड़ी युवाओं को उभांव इंस्पेक्टर अविनाश कुमार सिंह और भीमपुरा थानाध्यक्ष आरएस नागर ने हौसला बढ़ाया।
शमशाद के देखरेख में निकला जुलूस
अंजुमन हुसैनिया पशुहारी के अध्यक्ष शमशाद के देखरेख में निकले जुलूस में बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन तैनात रहा। चेहल्लुम जुलूस में नियाज फातिया करते हुए बड़ी संख्या में युवा और बुजुर्ग शामिल हुए और देर रात ताजिया को गांव में घुमाने के बाद इमामबाड़ा चैक पर रखा गया।
पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर और सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने भी किया शिरकत
जुलूस में सपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर, सपा अध्यक्ष राजमंगल यादव, मतलूब अख्तर, राजन कन्नौजिया, विरेंद्र पिंटू, हरेराम यादव, प्रभाशंकर राजभर भी पहुंचे और मुस्लिम भाईयों के मातमी त्योहार में शामिल हुए और चेहल्लुम को हिंदू मुस्लिम एकता की मिशाल बताया। खेल का संचालन वजीहुल हक अब्बासी ने किया।
जुलूस को सफल बनाने में युवा रहे सक्रिय
चेहल्लुम जुलूस को सफल बनाने में अध्यक्ष शमशाद, नजीर अली, मो. असलम, अमानुल हक अब्बासी, मंत्री गुलाम रब्बानी, मुमताज अंसारी, अली हुसैन, आलमगीर अंसारी, शब्बीर समेत अनेक लोगों का प्रमुख योगदान रहा।