Read Time:1 Minute, 12 Second
बलियाः सरयू के जलस्तर में बढ़ाव तेज हो गया है। तुर्तीपार हेड पर नदी सोमवार की सुबह खतरा निशान से अचानक 35 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गई। नदी के जलस्तर में जारी अब तक के बढ़ाव में सबसे तेज रिकार्ड बढ़ोतरी दर्ज किया गया है। जहां पिछले महज 16 घंटे में 50 सेंटीमीटर का बढ़ाव हुआ है। नदी के जलस्तर में अभी भी तीन सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज बढ़ाव जारी है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार सोमवार को नदी का जलस्तर 64.360 मीटर दर्ज किया गया है। जो खतरा निशान 64.01मीटर से करीब 35 सेंटीमीटर ऊपर है। नदी के तेज बहाव से तटवर्ती इलाकाईयों में दहशत व्याप्त है। जलस्तर में घटाव होते ही क्षेत्र के चैनपुर, टंगुनिया के पास तेज कटान होने की संभावना बढ़ गई है। जिसके लेकर प्रशासन ने हाईएलर्ट जारी कर दिया है।