सीयर सीएचसी में पिंक शौचालय का हुआ शिलान्यास
महिला अस्पताल के पास अब बनेगा शौचालय
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत सीएचसी सीयर परिसर में राजकीय महिला चिकित्सालय के समीप महिलाओं के लिए सोमवार को ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने पिंक शौचालय का शिलान्यास किया। फावड़ा चलाकर शिलान्यास करने के बाद पिंक शौचालय ka निर्माण कर शुरू किया गया। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि अस्पताल परिसर में शौचालय बन जाने से महिलाओं को काफी सहूलियत होगी। अस्पताल पर आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है। अस्पताल परिसर का सुंदरीकरण किया जाएगा। यहां परिसर के नीचले भाग में मिट्टी भरवा कर समतल करने के बाद इंटरलॉकिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने का पुरजोर प्रयास किया जा रहा है, वहीं अस्पताल परिसर में जनता की सुविधा के लिए बनाई गई कार्ययोजना को अमली जामा पहनाने की कवायद की जा रही है। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह, जेई दिलीप खरवार, आनंद सिंह, फार्मासिस्ट अरविन्द गुप्ता ताबीश अहमद, शांतनु, अमित सिंह, सोनू सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे।