अधिकारियों ने की स्कूल प्रशासन के साथ बैठक, सड़क सुरक्षा समिति का हुआ गठन
स्कूली बस में सीट के बराबर बैठाए जाएं छात्र, परिचालक की अवश्य हो मौजूदगी
अधिकारियों ने की स्कूल प्रशासन के साथ बैठक, सड़क सुरक्षा समिति का हुआ गठन
स्कूली बस में सीट के बराबर बैठाए जाएं छात्र, परिचालक की अवश्य हो मौजूदगी
तहसीलदार ने स्कूल प्रबंधन के साथ की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
बलिया: डीएम और डीआईओएस के निर्देश पर ससना बहादुरपुर अखोप स्थित एमएमडी पब्लिक स्कूल पर सोमवार को तहसीलदार पंकज शाही और बीईओ राकेश सिंह ने स्कूल प्रशासन के साथ बैठक की और सड़क सुरक्षा समिति का गठन किया। तहसीलदार पंकज कुमार शाही ने कहा कि बस परिचालन के दौरान वाहन चालक नशे की हालत में वाहन का प्रयोग कभी न करें, वाहनों के आने जाने का जो समय विद्यालय के द्वारा निर्धारित किया गया है उसका पालन किया जाय। स्कूल की ओर से वाहन चालक पर अनावश्यक समय का दबाव न बनाया जाय।बीईओ सीयर राकेश कुमार सिंह ने कहा कि स्कूली बसों में सीट के बराबर ही छात्रों को बैठाया जाय और प्रत्येक स्कूल बस में एक परिचालक अवश्य मौजूद रहें । प्रिंसिपल डा. वेद प्रकाश तिवारी ने कहा कि उभांव तिराहे पर ब्रेकर, चौकिया मोड़ पर सड़क से सटे मछली मंडी, चौधरी चरण सिंह तिराहा बस स्टैंड के समीप बेतरतीब वाहनों के खडे होने से जाम की स्थिति से स्कूली बस चालकों को काफी परेशानी होती हैं। तहसीलदार पंकज कुमार शाही ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।
विद्यालय परिवहन समिति के तहत स्कूल परिवहन प्रभारी योगेंद्र यादव, संरक्षक वरुण कुमार सिंह, बस मालिक प्रतिनिधि सुशील चंद यादव व अमर नाथ यादव चुने गए। इस मौके पर शिक्षक सिद्धार्थ कुमार, चौकी इंचार्ज टंगुनिया पंकज सिंह विसेन, कामेश्वर सिंह, राकेश कुमार मिश्रा, मनोज कुमार दूबे समेत अनेक लोग मौजूद रहें।