जी.एम.ए.एम. इंटर कालेज के अध्यापक का इंतकाल
जी.एम.ए.एम. इंटर कालेज के अध्यापक का इंतकाल
शोकसभा के बाद शैक्षणिक कार्य स्थगित
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड स्थित जी.एम.ए.एम. इंटर कालेज के सामाजिक विज्ञान के सहायक अध्यापक शहनवाज अंसारी 50 वर्ष का अचानक हृदयगति रुकने से इंतकाल हो गया। इसकी खबर मिलते ही क्षेत्र के शिक्षकों और क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ गई। ग्राम पिपरौली बड़ागांव स्थित उनके घर पर लोगों की भीड़ जुट गई। सोमवार को शिक्षक के इंतकाल पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कॉलेज प्रिंसिपल मो. मोबिन के देखरेख में शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसके बाद स्कूल के शैक्षणिक कार्य को स्थगित कर दिया गया। शिक्षक के छोटे भाई और इश्तेयाक अहमद मेमोरियल इंटर कॉलेज प्रबंधक एवं अधिवक्ता जावेद अनवर ने बताया कि अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए मऊ हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था इस बीच रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। शहनवाज अंसारी बहुत ही मृदुभाषी स्वभाव के थे। इनकी नियुक्ति करीब 7 वर्ष पूर्व जी.एम.ए.एम. इन्टर कालेज में हुई थी। सोमवार को उन्हें गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।