big breakingउत्तरप्रदेशबलियाराजनीतिवाराणसी

स्नातक शिक्षक MLC आशुतोष सिन्हा ने भरी हुंकार

सरकार पर साधा जोरदार निशाना, दिया बड़ा बयान!

R News Manch

स्नातक शिक्षक MLC आशुतोष सिन्हा ने भरी हुंकार

सरकार पर साधा जोरदार निशाना, दिया बड़ा बयान!

बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील उस समय अचानक सियासी रंग में रंग गया, जब वाराणसी के स्नातक शिक्षक MLC आशुतोष सिन्हा अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए। अधिवक्ताओं से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से मुख़ातिब होते हुए ऐसा बयान दिया, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी।
एमएलसी सिन्हा ने कहा कि “एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट और शिक्षकों की पुरानी पेंशन योजना को लेकर मैंने सबसे ज्यादा बार सदन में आवाज बुलंद की है। ये सरकार कान में तेल डालकर बैठी है, लेकिन मैं चुप बैठने वाला नहीं हूं। चाहे सदन हो या सड़क, हमारी लड़ाई जारी रहेगी।”
उन्होंने साफ चेतावनी दी कि अगर योगी सरकार ने इन मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया, तो 2027 के विधानसभा चुनाव के बाद सपा सरकार बनते ही इन्हें प्राथमिकता पर पूरा किया जाएगा।
इतना ही नहीं, उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि “बिहार का चुनाव देश का राजनीतिक इतिहास बदलने वाला है। इंडिया गठबंधन की सरकार बननी तय है। इसका असर यूपी पर भी पड़ेगा और 2027 में सपा की सरकार बनकर रहेगी।”
बेल्थरारोड में MLC के इस तीखे बयान से साफ है कि आने वाले चुनावी मौसम में एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल और पुरानी पेंशन योजना बड़े मुद्दे बनने जा रहे हैं।
कुल मिलाकर बेल्थरारोड से आशुतोष सिन्हा की हुंकार ने विपक्ष को नया हथियार दे दिया है और सत्ता पक्ष के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।

इस मौके पर अधिवक्ता वीरेंद्र बहादुर यदव, वीरेंद्र यादव रामपुरी, ओमप्रकाश यादव, जयप्रकाश नारायण, अरुण श्रीवास्तव, रामाश्रय यादव, अमल श्रीवास्तव, जयप्रकाश यादव, रामचीज यादव, दिनेश राजभर, हरिंद्र राजभर समेत अनेक अधिवक्ता, शिक्षक एवं सपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।


R News Manch

Related Articles