
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड सेंट जेवियर्स स्कूल पर छात्रों के साथ उनके परिजनों को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया गया। इसके लिए बलिया पहुंचे डाक्टरों की टीम ने बदलते मौसम में खानपान और साफ सफाई को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की अपील की। इस दौरान बलिया के चिकित्सकों की टीम द्वारा सैकड़ों परिजनों का निशुल्क बीपी और शुगर की जांच भी की गई। सीबीएसई स्कूलों के हेल्थ काउंसलर डा. गिरिजेश पांडेय ने चिकित्सकों की टीम के साथ स्कूल में आठ अलग अलग काउंटर लगाएं और बारी बारी से सभी परिजनों का स्वास्थ्य चेकअप किया और उन्हें आवश्यक दवाओं के साथ ही खानपान में सुधार के सलाह दिए। साथ ही छात्रों के हेल्थ रिपोर्ट कार्ड भी वितरित किए गए। मेडिकल कैंप में फिजिशिनय एमडी डा. गिरिजेश पांडेय, डा. आरके राय, डा. जीएस पाठक, डा. प्रदीप कुमार, डा. अंकिता सिंह, लैब टेक्निशियन डा. अकांक्षा समेत अनेक स्वास्थ्यकर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।