पड़ोसी जनपद के हजारों की आबादी ने बेल्थरारोड से किया तौबा
खराब सड़क पर हिचकोले खाने के बजाएं मधुबन से जुड़ गए दर्जनों गांव

बलियाः जनपद बलिया के तहसील मुख्यालय को दर्जनों गांव से जोड़ने वाली सोनाडीह मार्ग की मुख्य सड़क के जर्जर होने के कारण सीमावर्ती पड़ोसी जनपद मऊ के हजारों की आबादी ने अब बेल्थरारोड आने से तौबा कर लिया है। वे अब दैनिक बाजार के लिए सीधे मऊ जनपद के मधुबन तहसील से जुड़ गए है। जबकि सीमावर्ती परसिया, भिंडकुंड सुल्तानपुर, चैहनपुर, लौवाहसाथ, अहिरूपुर, तीधरा, गजियापुर, नेवादा, कुंवर पुरवा, मिट्टूपुर, सिहुलीया गांव के हजारों आबादी हर रोज दैनिक बाजार के लिए अब तक बेल्थरारोड के बाजार पर निर्भर थे और हर दिन उनका आना जाना था। इन गांवों से बेल्थरारोड तहसील मुख्यालय महज 6 से 8 किलोमीटर की दूरी आसान थी किंतु जर्जर सड़क के कारण ग्रामिणों ने ने अब यहां से तौबा कर लिया। जिससे यहां का बाजार प्रभावित हो गया है। उक्त गांव के हजारों की आबादी अब दैनिक बाजार के लिए करीब 8 से 10 किलोमीटर दूर स्थित मधुबन तहसील से जुड़ गई है। साथ ही सोनाडीह मेला और सोनाडीह धाम की राह में श्रद्धालुओं की मुश्किलें भी बढ़ गई है। जिसके कारण अब हर कोई सोनाडीह मार्ग के जर्जर आठ किलोमीटर के सड़क पर जाने से तौबा कर रहा है। जिसके तत्काल निर्माण को लेकर शासन प्रशासन लापरवाह बने हुए है।
844 लाख की लागत से एफडीआर तकनीक से बननी है सड़क
– सोनाडीह से बेल्थरारोड तहसील मुख्यालय तक करीब 8.050 किलोमीटर की सड़क एफडीआर तकनीक से बननी है। इसके लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 844.68 लाख रुपया स्वीकृत भी किया गया है। क्षेत्रीय विधायक हंसू राम ने बताया कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग पीआईयू बलिया द्वारा होने वाले इस सड़क निर्माण के लिए वे उच्चाधिकारियों से वार्ता कर चुके है। जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरु होगा।