12वें विश्व हिंदी सम्मेलन में शिरकत करेंगे बलिया के डा. मुकेश मिश्रा
फिजी में 15 से 17 फरवरी को होगा आयोजन

बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत रछौली गांव के मूल निवासी और दत्तोपंत ठेंगड़ी शोध संस्थान भोपाल के निदेशक डॉ. मुकेश मिश्रा 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन में सरकार के प्रतिनिधिमंडल के रुप में शिरकत करेंगे और अपना वाख्यान देंगे। इस बार 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन फिजी के नांदी में आयोजित है। जो आगामी 15 फरवरी से 17 फरवरी तक आयोजित होगा। विदेश मंत्रालय ने डा. मुकेश मिश्रा को सरकारी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में शामिल करने का निर्णय लिया है। वे सोमवार को फिजी के लिए दिल्ली से प्रस्थान कर गए। आपको बता दें कि इस बार फिजी में आयोजित होने वाले 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन का मुख्य विषय हिंदी-पारंपरिक ज्ञान से कृत्रिम मेधा तक रखा गया है। इसके उप-विषयों पर 10 समानांतर सत्र निर्धारित किए गए हैं। संस्कृति, साहित्य, मानविकी, सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में शोध गतिविधियों में भारतीय दृष्टि की स्थापना हेतु सक्रिय डॉ. मुकेश मिश्रा इस बार विश्व हिंदी सम्मेलन में सोशल मीडिया, हिंदी और वाचिक परंपरा का विस्तार विषय पर अपना व्याख्यान देंगे।
केजीएमयू लखनऊ के डा. सूर्यकांत भी सरकारी प्रतिनिधि के रुप में करेंगे शिरकत
12वें विश्व हिन्दी सम्मेलन में केजीएमयू, लखनऊ के डॉ. सूर्यकान्त भी इस बार सरकारी प्रतिनिधि के रुप में शिरकत करेंगे। जिनके द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में हिन्दी भाषा को समृद्ध करने के लिए उल्लेखनीय योगदान की जिम्मेदारी दी गई है। भारत सरकार ने डॉ. सूर्यकान्त को विश्व हिन्दी सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए भारतीय प्रतिनिधि मण्डल के सदस्य के रूप में आमंत्रित किया है। डॉ. सूर्यकान्त को उनके द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने के लिए पहले भी मॉरीशस में हुए विश्व हिन्दी सम्मेलन (18 से 20 अगस्त 2018) में भारत के सरकारी प्रतिनिधि के रूप में शामिल होने का गौरव प्राप्त है। केजीएमयू व देश के इतिहास में डॉ. सूर्यकान्त पहले चिकित्सक हैं, जिन्होंने किसी भी विश्व हिन्दी सम्मेलन में सरकारी प्रतिनिधि के रूप में प्रतिभाग किया है और अब दूसरी बार शिरकत करने जा रहे है।