बलिया के बालू खनन के पट्टेधारक द्वारा सरयू किनारे देवरिया में किया जा अवैध खनन
जांच के लिए पहुंची टीम ने खनन पर लगाई रोक, भूमि विवाद निपटाने के लिए होगा संयुक्त सीमांकन

बलिया के बालू खनन के पट्टेधारक द्वारा सरयू किनारे देवरिया में किया जा अवैध खनन
जांच के लिए पहुंची टीम ने खनन पर लगाई रोक, भूमि विवाद निपटाने के लिए होगा संयुक्त सीमांकन
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत खैरा गांव में पांच वर्षीय बालू खनन के पट्टेधारक द्वारा देवरिया जनपद के सीमा से अवैध तरीके से खनन किया जा रहा है। जिसकी सूचना पर जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों ने शनिवार की देर शाम खनन स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर बरहज के नायब तहसीलदार के साथ मईल थाना की पुलिस मौजूद थी। अधिकारियों ने करीब एक घंटे तक मौका मुआयना के बाद खनन स्थल के नापी होने एवं भूमि विवाद को निपटने तक खनन पर रोक लगाने का निर्देश दिया। खैरा गांव के रकबा 593 में 20 एकड़ बालू का पट्टा शिवा इंन्टर प्राइजेज द्वारा बलिया प्रशासन से लिया गया है। देवरिया जिले के छित्तुपुर गांव के प्रधान ने जिलाधिकारी देवरिया से शिकायत किया कि बलिया का खनन पट्टा है और देवरिया जनपद में ठेकेदार द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है। शिकायत का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी देवरिया ने राजस्व टीम बरहज को सीमांकन करने आदेश दिया। जिसके आदेश के अनुपालन में शनिवार की देर शाम अधिकारियों की टीम खैरा गांव पहुंची। सरयू से खैरा गांव में बालू खनन का पांच वर्षीय पट्टा बलिया प्रशासन द्वारा शिवा इंटर प्राईजेज गोरखपुर के नाम जारी किया गया है। जो 2025 तक वैद्य है। इस बीच भागलपुर ब्लाक के छित्तुपुर गांव के प्रधान लाल मोहन भारती ने जिलाधिकारी देवरिया को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि खनन हमारे गांव सभा के भूमि में हो रहा है। जिलाधिकारी देवरिया ने संज्ञान लेकर बरहज तहसील के नायब तहसीलदार रविंद्र मौर्य को राजस्व टीम के साथ जल्द से जल्द सीमांकन करने और अवैध खनन पर आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश दिया। शनिवार को नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व टीम सरयू नदी के दियरा में मईल पुलिस के साथ पहुंची और सीमांकन किया। सीमांकन के बाद राजस्व टीम ने बलिया जिले के बेल्थरारोड तहसील के राजस्व टीम से वार्ता भी की और अगले दिन निर्धारित कर दोनांे जनपदों के संयुक्त टीम द्वारा अंतिम सीमांकन करने का निर्णय लिया। जिसमें दोनों जिले की राजस्व टीम मौजूद होगी। नायब तहसीलदार रविन्द्र मौर्या ने बताया कि सीमांकन से पता चला है कि खनन देवरिया में हो रहा है जो अवैध है। जिसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दिया गया है। जल्द दोनों जिले के राजस्व टीम द्वारा सीमांकन किया जायेगा। साथ ही दोनो जनपदो के राजस्वकर्मी द्वारा सीमांकन होने तक खनन पर रोक लगाने का निर्देश दिया।