बलियाशिक्षा

सेंट जेवियर्स स्कूल के सिटी ब्रांच में इंटर तक होगी सिर्फ बालिकाओं की पढ़ाई, नामांकन प्रारंभ

सीबीएसई हिंदी माध्यम से होगी पढ़ाई, किड्स स्कूल की भी तैयारी

0 0
R News Manch

Read Time:3 Minute, 8 Second

सेंट जेवियर्स स्कूल के सिटी ब्रांच में इंटर तक होगी सिर्फ बालिकाओं की पढ़ाई, नामांकन प्रारंभ
सीबीएसई हिंदी माध्यम से होगी पढ़ाई, किड्स स्कूल की भी तैयारी
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र में तीन दशक से संचालित सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सेंट जेवियर्स स्कूल का बेल्थरारोड में सिटी ब्रांच फिर से प्रारंभ हो गया है। कुछ वर्षों के ब्रेक के बाद सत्र 2024-25 से यहां नामांकन शुरु है। यहां अब कक्षा 6 से 12वीं तक के लिए सिर्फ बालिकाओं की पढ़ाई होगी। सीबीएसई बोर्ड के तहत ही यहां हिंदी माध्यम से बालिकाओं को इंटर तक की पढ़ाई की पूरी व्यवस्था की गई है। साथ ही कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक बच्चों की भी यहां पढ़ाई होगी।
मिल रहा अच्छा रिस्पांस
– बेल्थरारोड के सेंट जेवियर्स स्कूल सिटी ब्रांच पर हिंदी माध्यम से सिर्फ बालिकाओं की अलग शैक्षणिक व्यवस्था करने से हिंदी माध्यम से पढ़ाई करने वाले छात्राओं में खुशी है। स्कूल के पहले सत्र में ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। जिसके कारण बड़ी संख्या में अभिभावक अपनी बेटियों का यहां नामांकन करा रहे है।
अधिकांश अभिभावकों की मांग पर बालिकाओं के लिए अलग शुरु की गई ब्रांच
– प्रिंसिपल श्रीमती शीला मिश्रा ने बताया कि अधिकांश अभिभावक उनसे मिलकर बालिकाओं के लिए अलग से पढ़ाई की व्यवस्था की मांग करती थी। जिनके लिए विशेष रुप से इस ब्रांच को शुरु किया गया है। ग्रामिण परिवेश में अधिकांश अभिभावक आज भी को-एजुकेशन का महत्व नहीं समझ पाते। जबकि भाषाई समस्या से भी निपटना उनके लिए मुश्किल था। जिसके कारण अभिभावक चाहकर भी अपनी बेटियों की पढ़ाई 12वीं तक नहीं करा पाते थे और बड़ी संख्या में छात्राएं 12वीं तक की पढ़ाई से वंचित रह जाती थी। जिसके कारण यह ब्रांच बहुत से अभिभावकों और छात्राओं के लिए उपयोगी है। जो उन्हें आगे की पढ़ाई कराने में मददगार साबित होगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%