3 मार्च को तीन घंटे रसड़ा में रहेंगे नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा
विभिन्न योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
3 मार्च को तीन घंटे रसड़ा में रहेंगे नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा
विभिन्न योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
बलियाः योगी सरकार के नगर विकास, रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री ए.के. शर्मा आगामी 3 मार्च को बलिया आयेंगे और करीब तीन घंटे तक जनपद के रसड़ा में रहने के बाद वापस सड़क मार्ग से लौट जायेंगे। नगर विकास मंत्री एके शर्मा अपने तीन घंटे के बलिया प्रवास के दौरान रसड़ा के श्रीनाथ बाबा मंदिर में 12 बजे पहुंचेंगे और विख्यात श्रीनाथ बाबा मठ में दर्शन पूजन कर मत्था टेकेंगे। जिसके बाद अमर शहीद भगत सिंह इंटर कालेज रसड़ा का भ्रमण करेंगे। जहां से वे टीका देवरी नगपुरा रसड़ा स्थित स्व. शिव प्रसाद गुप्त इंटर कालेज परिसर में क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। जिसके बाद मौजूद जनसभा को संबोधित करने के बाद वापस लौट जायेंगे। जिसकी तैयारी तेज हो गई है।