big breakingबलिया

गांव की पंचायत में सचिव करवा रहा फर्जी हस्ताक्षर, प्रधान बना मूकदर्शक

ग्राम पंचायत की बैठक में सचिव ने महिला सदस्यों के पति से करवाया फर्जी हस्ताक्षर, विरोध के बाद मचा बवाल, जिम्मेदार मौन 

0 0
R News Manch

Read Time:2 Minute, 59 Second

गांव की पंचायत में सचिव करवा रहा फर्जी हस्ताक्षर, प्रधान बना मूकदर्शक

ग्राम पंचायत की बैठक में सचिव ने महिला सदस्यों के पति से करवाया फर्जी हस्ताक्षर, विरोध के बाद मचा बवाल, जिम्मेदार मौन

बलिया: जनपद बलिया के एक ग्राम पंचायत की बैठक में सचिव ही पंचायत सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर बनवा रहा है और उस बैठक में गांव का प्रधान मूकदर्शक बना हुआ है। यह हाल है सीयर ब्लॉक के बांसपार बहोरवा गांव का। पिछले दिनों यहां ग्राम पंचायत सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। सचिव हरिकेश गुप्ता और प्रधान कन्हैया माली की मौजूदगी में गांव के पंचायत भवन पर हुए महत्वपूर्ण बैठक में सात नए विकास कार्य का प्रस्ताव बनाया गया और बैठक में इसकी स्वीकृति दी गई। लेकिन 15 ग्राम पंचायत सदस्यों वाले ग्राम पंचायत की बैठक में कई महिला सदस्यों की जगह उनके पति शामिल हुए। बैठक में स्वीकृत प्रस्ताव पर पंचायत सदस्यों के पति ने ही अपनी पत्नी का फर्जी हस्ताक्षर भी बना दिया। वह भी सचिव और प्रधान के सामने ही। सचिव स्वयं रजिस्टर पर पंचायत सदस्य के पति से हस्ताक्षर भी बनवा लिया। लेकिन जब एक अन्य पंचायत सदस्य शाहिद सलीम ने इसका खुलकर बैठक में विरोध किया तो सचिव साहब के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी। प्रधान भी मूकदर्शक बने रहे मानो उनकी पहले से इसकी स्वीकृति रही हो। लेकिन मामला उस समय तुल पकड़ लिया जब पंचायत सदस्य शाहिद सलीम ने इस फर्जी हस्ताक्षर को लेकर आईजीआरएस पर लिखित शिकायत किया और जांच की मांग कर डाली। पूरे मामले एक वीडियो भी वायरल हुआ है । जिसमें कार्रवाई रजिस्टर पर महिला पंचायत सदस्य की जगह उनके पति से ही सचिव हस्ताक्षर करवा रहे हैं। ग्राम पंचायत सदस्य शाहिद ने बैठक में ही इस पर आपत्ति जताया तो सचिव उनके आपत्ति पर ऐसा न करने का भरोसा दे रहे हैं। जिसके बाद ब्लॉक प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि बताया जा रहा है कि इस गांव के सचिव के रूप में अभी हरिकेश गुप्ता का लिखित आदेश तक जारी नहीं हुआ है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%