बलियाः जनपद बलिया के सीयर ब्लाक के तुर्तीपार और उभांव में क्षेत्र पंचायत से निर्मित यात्री शेड और सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया गया। तुर्तीपार गांव में मुख्य सड़क मार्ग से सटे तहसील के एकलौते आकर्षक यात्री शेड का शुक्रवार को ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने अपनी मां और बीडीसी शिवकुमारी देवी के साथ संयुक्त रुप से फीता काटा। इस मौके पर बीडीओ मधुछंदा सिंह भी मौजूद रही। भीषण गर्मी में यह यात्री शेड आमजन और राहगिरों के लिए काफी उपयोगी साबित है। इसके तुरंत बाद ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने क्षेत्र पंचायत से उभांव थाना परिसर में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया। थाना पुलिस में पुलिस प्रशासन और आमजन के लिए आकर्षक शौचालय का निर्माण कराया गया। इसमें महिला और पुरुष के लिए अलग अलग शौचालय बनाया गया है। इस मौके पर बीडीओ मधुछंदा सिंह, विनय सिंह, दीपक सिंह, सोनू समेत अनेक पुलिसकर्मी और आमजन मौजूद रहे।