रजिस्ट्रेशन, फायर सेंसर और पार्किंग न होने के कारण सील हुआ होटल प्रताप
एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद सीओ ने तीसरे दिन उपलब्ध कराई होटल कार्रवाई संबंधित कागजात
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर के चर्चित प्रताप होटल को प्रशासन ने रजिस्ट्रेशन, फायर सेंसर ओर पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण सील किया था। बेल्थरारोड एसडीएम सीमा पांडेय के हस्तक्षेप के बाद कार्रवाई के तीसरे दिन सीओ रसड़ा ने होटल सील संबंधित कागजात उपलब्ध कराया। होटल सील की कार्रवाई संबंधित कागजात मिलते ही होटल पर छापामारी और जांच के दौरान मिले कई तरह के आपत्तिजनक कृत्यों के अफवाह पर विराम लग गया। चर्चा है कि राजनीतिक दबाव के कारण होटल सील संबंधित कागजात की सीओ ने तीन दिन तक गोपनीयता बनाएं रखी। जिसके कारण पुलिसिया कार्रवाई पर तरह तरह के आरोप लगने लगे थे। होटल मैनेजर राजेश सिंह ने पुलिसिया कार्रवाई में होटल में ठहरने वालों के आधार कार्ड और पहचान पत्र न जमा करने के आरोप को गलत बताया। कहा कि होटल संबंधित अनेक आवश्यक कागजात होटल में ही बंद है। जिसके बाद अधिकारियों के कान खड़े हो गए। एसडीएम सीमा पांडेय के हस्तक्षेप और कड़े तेवर के बाद रसड़ा सीओ ने होटल सील किए जाने संबंधित कागजात स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध कराया। आपको बता दें कि विगत 5 जून को बलिया एसपी के निर्देश का हवाला देकर पहले पुलिस ने घंटों होटल की जांच की और देर शाम एसडीएम सीमा पांडेय की मौजूदगी में सीओ रसड़ा फहीम अहमद ने होटल को सील कर दिया था। बिना मजिस्ट्रेट के ही मनियर इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह ने पहले अपनी पुलिस टीम के साथ होटल में छापा मारा। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने होटल में ठहरे एक एक लोगों के पहचान पत्र और रजिस्टर का मिलान किया। जिसके बाद होटल में ठहरे हुए सभी लोगों को जाने दिया गया था। बाद में देर शाम सीओ रसड़ा होटल पहुंचे और बेल्थरारोड एसडीएम की मोजूदगी में होटल को नियम विरुद्ध संचालन बताकर सील कर दिया गया।
सीओ फहीम अहमद ने बताया कि होटल अब तक बिना रजिस्ट्रेशन, अग्निश्मनरोधी यंत्र और बिना पार्किंग व्यवस्था के तहत अनियमितता के साथ संचालित था। साथ ही होटल के रजिस्टर का भी रखरखाव ठीक नहीं पाया गया है। जिसे जांच के बाद सील कर दिया गया है।