बेल्थरारोड के पैथोलाॅजी-अल्ट्रासाउंड में घोर अनियमितता
एसडीएम के छापमारी से मचा हड़कंप
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर में घोर अनियमितता के साथ विभिन्न पैथोलाॅजी और अल्ट्रासाउंड संचालित है। गुरुवार को एसडीएम सीमा पांडेय ने छापा मारकर पैथोलाॅजी और अल्ट्रासाउंड की जांच की तो हड़कंप मच गया। अधिकारियों के छापामारी के दौरान नगर के अधिकांश पैथोलाॅजी और अल्ट्रासाउंड के शटर गिर गए। एसडीएम सीमा पांडेय ने नगर में संचालित कुल छ पैथोलाॅजी और अल्ट्रासाउंड की जांच की। एसडीएम ने अनेक पैथोलाॅजी और अल्ट्रासाउंड पर अप्रशिक्षित और अनाधिकृत लोगों द्वारा जांच करते पाया। जिसके कारण उन्हें स्पष्टीकरण की नोटिस देने की तैयारी है। जिन पर बड़ी कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है। इस दौरान कई सेंटरों पर आवश्यक कागजात न मिलने पर एसडीएम ने कड़ी फटकार लगाई। एसडीएम ने बताया कि क्षेत्र में रजिस्टर्ड आठ में से छ सेंटरों की जांच की गई है। कहा कि शेष दो रजिस्टर्ड अल्ट्रासाउंड और पैथोलाॅजी सेंटर के साथ ही अनाधिकृत रुप से संचालित जांच केंद्रों की भी जल्द ही जांच की जोयगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार दीपक सिंह, अस्पताल अधीक्षक डा. राकेश सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे।