बलियाः बेल्थरारोड रेलवे पानी टंकी स्थित विख्यात हनुमान गढ़ी मंदिर के विवादित पुजारी ने आमसभा की बैठक में सार्वजनिक रुप से अपने कृत्यों के लिए माफी मांगा। जिसके बाद मंदिर के पूजन व्यवस्था सुधारने के लिए उक्त पुजारी को सर्व सम्मति से एक मौका दिया गया। हालांकि पुजारी के गैर पूजन कार्यों से आमजन में जबरदस्त आक्रोश और नाराजगी व्याप्त रहा। आस्था के केंद्र पर पुजारी की मनमानी से नाराज हनुमानगढ़ी मंदिर पर गुरुवार की देर रात आमसभा की विशेष बैठक आयोजित की गई थी। जहां पुजारी पर लगे अनेक गंभीर आरोपों की चर्चा के बाद आरोपी और विवादित पुजारी पं. नागेंद्र उपाध्याय को बैठक में बुलाया गया। निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने पुजारी पर लगे असामाजिक आचरण और गैर पूजन के कृत्यों संबंधित आरोप की जानकारी दी। आमजन में व्याप्त नाराजगी को देखते हुए आरोपी पुजारी ने अपनी गलती स्वीकारते हुए भविष्य में गलती न करने का भरोसा दिया। जिसके बाद सर्वसम्मति से पुजारी को मंदिर की पूजन व्यवस्था और व्यक्तिगत आचरण में सुधार लाने के लिए आखिरी मौका दिया गया। बैठक के अंत में मंदिर में पूजन के बाद दिव्य प्रसाद वितरण और भंडारा का आयोजन हुआ। जिसमें निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता, अशोक सिंह, बैजनाथ साहू, नन्हें सिंह, सतीश गुप्ता, कामख्या वर्मा, दीपक कन्नौजिया, सुनील साहनी, प्रियांशु वर्मा, सज्जन मौर्य, राममनोहर गांधी, आलोक गुप्ता, मन्नू सोनी, कमलेश फौजी, गोरखनाथ जायसवाल, रतन वर्मा, पवन शर्मा, विनोद कुमार, पंकज कुमार, प्रदीप जायसवाल, अजीत कुमार, प्रदीप जायसवाल, अनिल मोदनवाल, संजय जायसवाल, आनंद जायसवाल, विपिन बिहारी पांडेय, आनंद आर्य, घनश्याम प्रसाद, संजय गुप्ता, राजकुमार, दीपक कुमार, शिवा वर्मा, राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, मोनू, विनय वर्मा, सोनल गुप्ता, हरिप्रकाश, मृत्युंजय गुप्ता, अमन दुबे, रितेश सिंह, बंटी जायसवाल, रजनीश पांडेय समेत बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए।