विधायक ने सीसी रोड का किया लोकार्पण और लाइब्रेरी का काटा फीता
विधायक निधी से बनी सड़क से ग्रामिणों में हर्ष
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र के बिठुआ गांव में विधायक निधि से बने सीसी रोड का क्षेत्रीय विधायक हंसू राम ने सोमवार को लोकार्पण किया और इसे आमजन को समर्पित कर दिया। जिसके बाद इस मार्ग पर आवागमन चालू कर दिया गया। पूर्वांचल जिलांस योजना के तहत विधायक निधि से बिठुआ गांव में ईदगाह से जिशान के घर तक सीसी रोड का लोकार्पण कार्य पूर्ण होते ही ग्रामिणों में खुशी व्याप्त हो गई। विधायक हंसू राम ने ग्रामिण इलाकों के हर सड़क को दुरुस्त करने के अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि गांव के हर लिंक सड़क के निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद ही क्षेत्र का विकास संभव है। जिसके लिए अब तक करीब दो सौ छोटे बड़े लिंक सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। इनमें अधिकांश का निर्माण हो चुका है। जबकि अधिकांश सड़कें विभिन्न योजनाओं में स्वीकृत है। बताया कि बिठुआ गांव में ही त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत एक और सड़क स्वीकृत है। जिसका निर्माण भी जल्द ही प्रारंभ होगा। इसके अलावा देर शाम विधायक ने कसौंडर गांव में एक डिजिटल लाइब्रेरी का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर सुभासपा नेता आतिफ भाई, मिथिलेश राजभर, जेपी, अजय, राममनोहर गांधी, मुन्ना यादव समेत अनेक लोग मौजूद रहे।