
विसर्जन के बाद भिड़े मां के भक्त, नौ गिरफ्तार
उभांव थाना पुलिस की तत्परता से टला बड़ा बवाल
बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के तुर्तीपार गांव के पास विसर्जन के बाद बुधवार की देर रात विभिन्न पूजा पंडाल में शामिल माता रानी के भक्त आपस में भिड़ गए। मामले में उभांव थाना पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया और गुरुवार को संबंधित धारओं में स्थानीय न्यायालय के सुपुर्द कर दिया। मारपीट में पकड़े गए युवकों की पहचान कन्हैया रावत, रामबाबू मौर्य, ग्राम अवायां, किशन कुमार, सूरज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राज, सोनू, सनी राजभर सभी ग्राम धरहरा हल्दीरामपुर और मोहन गोड़ ग्राम चैकिया निवासी के रुप में की गई। बताया जा रहा है कि विसर्जन जुलूस में दुर्गा प्रतिमा आगे पीछे करने को लेकर पहले चैकियां मोड़ पर तकरार हुआ। फिर उभांव थाना मोड़ से आगे बढ़ने पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए लेकिन पुलिस की सक्रियता से कोई बवाल नहीं हो सका। देर रात विसर्जन के बाद फिर से दोनों पक्ष में कहासुनी होने लगा और जमकर मारपीट हुई। जिससे मौके पर भगदड़ सा मच गया। पुलिस ने तत्काल बवालियों को पकड़कर स्थिति को नियंत्रित किया। जहां पुलिस की तत्परता से बड़ा बवाल टल गया।