रामलीला में भगवान राम के सामने मदीरा लेकर पहुंचा शराबी, मचा हंगामा
रामलीला मंच पर चढ़े दो शराबी, समिति ने एक को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
रामलीला में भगवान राम के सामने मदीरा लेकर पहुंचा शराबी, मचा हंगामा
रामलीला मंच पर चढ़े दो शराबी, समिति ने एक को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड में बिचला पोखरा के पास रामलीला मंच पर चल रहे रामलीला के दौरान शुक्रवार की रात साढ़े दस बजे के आसपास दो शराबी हाथ में शराब लेकर सीधे मंच पर चढ़ गए। शराबियों ने भगवान राम बने कलाकार को जबरन शराब देने की कोशिश की। भगवान राम के सामने अचानक मंच पर मदीरा की पेशकश से रामलीला कलाकार सन्न रह गए। जबकि दर्शकों में हड़कंप मच गया। समिति के लोगों ने तत्काल शराबियों को घेर लिया लेकिन मौके से एक फरार हो गया। जबकि कार्यकारी अध्यक्ष विपिन बिहारी पांडेय ने दर्शकों के सहयोग से शराबी आशीष शर्मा वार्ड सं. 13 निवासी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि पुलिस दूसरे शराबी विक्की यादव की तलाश में जुटी हुई है। शराबियों के मंच पर चढ़ने के बाद रामलीला भी कुछ देर के लिए प्रभावित हो गया। इस दौरान दर्शकों ने जमकर हल्ला मचाया। हंगामे से पूर्व रामलीला मंच पर रावण वध के बाद विभिषण का लंका में राज्याभिषेक और सीता वापसी की लीला का मंचन हो रहा था।