
सेंट जेवियर्स स्कूल की अश्विका सिंह ने तायक्वांडो चैम्पियनशिप में जीता ब्रोंज
वाराणसी में कई जनपदों के सैकड़ों खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
बलियाः सीबीएसई इस्ट जोन तायक्वांडो चैम्पियनशिप 2023 में बलिया जनपद के बेल्थरारोड सेंट जेवियर्स स्कूल की छात्रा खिलाड़ी अश्विका सिंह ने ब्रोंज मेडल हासिल किया है। इस चैम्पियनशिप में मेडल पाने वाली अश्विका बलिया जनपद से एकलौती छात्रा खिलाड़ी है। जिससे स्कूल प्रशासन और बलिया जनपदवासियों में खुशी व्याप्त हो गया। तीन दिवसीय तायक्वांडो चैम्पिनशिप से लौटे वरिष्ठ कोच आदित्यराज गुप्ता ने बताया कि 24 से 27 अक्टूबर तक वाराणसी के बाबतपुर में हुए चैम्पियनशिप में पूर्वांचल के कई जनपद से सैकड़ों छात्र खिलाड़ी पहुंचे थे। प्रतियोगिता में बेल्थरारोड के सेंट जेवियर्स स्कूल, न्यू सेंट्रल पब्लिक अकादमी और आरबी चिल्ड्रन वैली स्कूल के भी छात्रों ने प्रतिभाग किया और अच्छा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में शामिल होने वालों में सेंट जेवियर्स पिपरौली से प्रिंस कुमार, अश्वनी राव, मो. आरिश, विनीत कुमार, अभिनव त्रिपाठी, आकाश कुमार, विराट यादव, अनीश सिंह, वैष्णवी गुप्ता, जानवी कुमारी, सुहानी सहाय, अमृता पटेल, अश्विका सिंह एवं और आकृति सिंह शामिल है। जबकि न्यू सेंट्रल पब्लिक अकादमी से कृष्णा मुरारी और आदित्या पटेल, और आर. बी. चिल्ड्रन वैली से इमाद अहमद, आदित्य चैहान, शैलेश यादव, अभिनंदन यादव, श्रेयांश सिंह, पंकज यादव और जागृति चैहान टीम कोच हमद शमीम व टीम मैनेजर मो. आसिफ, वीना चैहान और प्रियंका तिवारी शामिल हुए थे।