डीजीपी के निर्देश पर जगी भीमपुरा थाना, दर्ज किया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
ससुराल वाले दहेज में मांग रहे दस लाख, पति समेत चार पर हुआ एफआईआर

डीजीपी के निर्देश पर जगी भीमपुरा थाना, दर्ज किया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
ससुराल वाले दहेज में मांग रहे दस लाख, पति समेत चार पर हुआ एफआईआर
बलियाः यूपी डीजीपी के निर्देश के बाद जनपद बलिया की भीमपुरा थाना पुलिस जगी और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसकी पुलिस ने जांच भी शुरु कर दी है। मामले में पीड़िता पिछले जुलाई माह से ही भीमपुरा थाना से लेकर लखनऊ तक का चक्कर लगा रही थी लेकिन पुलिस मामले में कार्रवाई के बजाएं पीड़िता को टालती रही। जिसके बाद डीजीपी के निर्देश पर भीमपुरा पुलिस ने पीड़िता के पति सय्यद इकबाल उर्फ फैजान, ससुर मोहम्मद तारिक अहमद, सास गुलनाज तारिक, देवर सय्यद अनवश अहमद सभी निवासी गोमतीनगर लखनऊ समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता रक्शंदा निशाद पत्नी सयद इकबाल उर्फ फैजान इस विवाद के कारण फिलहाल भीमपुरा थाना के सोधनपुर गांव निवासी अपने पिता के घर रह रही है। जिसकी नवंबर 2018 में लखनऊ गोमतीनगर निवासी सय्यद इकबाल उर्फ फैजान के साथ निकाह हुआ था। जो लखनऊ में जिम ट्रेनर है। पति से उसके सितंबर 2019 में एक पुत्र भी हुआ। पीड़िता ने आरोप लगाया कि निकाह के बाद उसके पति का एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंध हो गया। जिसका विरोध करने के बाद पति और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। इस बीच दहेज में और दस लाख रुपया की मांग भी होने लगी। जिसे पूरा न करने पर ससुराल वाले जबरन उसे भीमपुरा चट्टी पर लाकर छोड़ गए। 7 जुलाई को उसने अपने भाई के साथ ससुराल वालों के बीच लखनऊ पहुंचकर पंचायत का प्रयास किया लेकिन ससुराल वालों ने उसके बेटे को छिन लिया और घर से धक्का मुक्की कर भगा दिया। जिसके बाद से ही पुलिसिया मदद के लिए लगातार दौड़ती रही है।