big breakingउत्तरप्रदेशबलिया

अब जीएमएएम इंटर कालेज में होगा मेगा हेल्थ कैंप

बारिश के कारण दो दिवसीय मेगा हेल्थ मेगा कैंप का बदला स्थान

R News Manch

अब जीएमएएम इंटर कालेज में होगा मेगा हेल्थ कैंप

बारिश के कारण दो दिवसीय मेगा हेल्थ मेगा कैंप का बदला स्थान, पहुंचे लखनऊ के डॉक्टर

 

बलिया: जनपद बलिया के बलिदान दिवस पर बेल्थरारोड में दयाल फाउंडेशन द्वारा 19 और 20 अगस्त को आयोजित दो दिवसीय हेल्थ मेगा कैंप का अंत समय में स्थान बदल दिया गया। बारिश के कारण अब मिडिल स्कूल के बजाए यह कैंप नगर के जीएमएएम इंटर कालेज परिसर में होगा। यहां दो दिन में करीब 25 सौ मरीजों का इलाज किया जायेगा। इसके लिए लखनऊ से डॉक्टर की टीम भी पहुंच गई है। शुक्रवार को हुए बारिश के कारण आयोजक राजेश सिंह दयाल ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और परिसर में जलजमाव के कारण तत्काल कार्यक्रम स्थल को बदलने का निर्णय लिया। जिसके बाद कार्यक्रम को तत्काल जीएमएएम इंटर कालेज में शिफ्ट कर दिया गया। समाजसेवी और दयाल फाउंडेशन चेयरमैन राजेश सिंह दयाल के देखरेख में सभी आठ डॉक्टर की टीम के साथ 40 मेडिकल की उच्च स्तरीय टीम बेल्थरारोड पहुंच गई। आनन फानन में बेल्थरारोड जीएमएएम इंटर कालेज परिसर में इसकी तैयारी तेज कर दी गई। जिससे हजारों आमजन को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। इस हेल्थ कैंप में लखनऊ के प्रसिद्ध हड्डी, स्त्री, कार्डियोलाॅजी (हृदय), स्वास, आंख, कान, नाक, स्कीन, बाल एवं प्रसूति समेत अनेक बीमारियों के स्पेशलिस्ट डाक्टर की टीम मौजूद होंगे और अत्याधुनिक चिकित्सा यंत्रों के साथ पूरी तन्मयता से उपचार करेंगे। दयाल फाउंडेशन के सौजन्य से मेगा हेल्थ कैंप में आमजन का निशुल्क जांच होगा और निशुल्क दवा का वितरण किया जायेगा। आयोजक राजेश सिंह ने बताया कि शिक्षा और स्वास्थ्य के मामलो में बहुत कुछ करने की जरूरत है। सरकार की संस्था तो काम कर ही रही है लेकिन सक्षम लोगों को भी आमजन में सेवा में खुलकर योगदान देना चाहिए। इस मौके पर रविशंकर सिंह पिक्कू, राहुल, मनोज खरवार, राघवेंद्र राय, मोहित समेत अनेक लोग मौजूद रहें।


R News Manch

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *