Read Time:50 Second
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड के गुलौरा मठिया गांव में छठ पूजा पर सरयू किनारे भव्य आरती किया गया। आरती में सरयू किनरे हजारों छठव्रति महिलाएं भी शामिल हुई। रविवार की शाम और सोमवार की सुबह छठ पूजा के दौरान डूबते और उगते भगवान सूर्य को अघ्र्य देने के ठीक पहले सरयू तट पर आरती किया गया। काशी घाट के तर्ज पर पहली बार बेल्थरारोड में हुए सरयू आरती को हर किसी ने सराहा। यह आरती विशुनपुरा के रामप्रकाश पांडेय के परिवार की पहल पर किया गया है। जिसे अब हर वर्ष कराने की योजना बनाई जा रही है।