पूर्व पीएम के इब्राहीमपट्टी अस्पताल में लगा हाईमास्क लाइट
1 नवंबर को लगेगा मेगा हेल्थ कैंप, वेदांता अस्पताल से आयेंगे विख्यात चिकित्सक
पूर्व पीएम के इब्राहीमपट्टी अस्पताल में लगा हाईमास्क लाइट
1 नवंबर को लगेगा मेगा हेल्थ कैंप, वेदांता अस्पताल से आयेंगे विख्यात चिकित्सक
बलियाः पूर्व पीएम चंद्रशेखर जी के प्रयास से जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत इब्राहीमपट्टी में निर्मित भव्य अस्पताल पर सोमवार को क्षेत्र पंचायत से विशाल हाईमास्क लाइट लगाया गया। यहां मंगलवार को भव्य मेडिकल मेगा कैंप लगाया जाना है। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
क्षेत्र पंचायत से लगा भव्य हाईमास्क लाइट
ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह के देखरेख में सोमवार को हाईमास्क लाइट का ट्रायल भी किया गया। अस्तपाल परिसर के ठीक बाहर सीयर ब्लाक से 6.77 लाख की लागत से विशाल हाईड्रोलिक हाईमास्क लाइट लगने से पूरे परिसर में रोशनी होगी।
मेगा मेडिकल कैंप में जुटेंगे बड़े चिकित्सक
1 नवंबर मंगलवार को शारदानारायण अस्पताल मऊ के चिकित्सक डा. संजय सिंह और जिला प्रशासन की तरफ से भव्य मेडिकल मेगा कैंप लगाया जायेगा। जिसमें गुडगांव दिल्ली वेदांता के विख्यात कैंसर विशेषज्ञ और अनेक चिकित्सक, बलिया और मऊ दर्जनों डाक्टर शामिल होंगे। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर की मौजूदगी में मेगा कैंप का शुभारंभ किया जायेगा।