नगरा में पटेल जयंती पर पहुंचे परिवहन मंत्री
पूर्व प्रमुख अनिल सिंह के साथ किया सरदार पटेल को नमन
रिपोर्टः संजय पांडेय
बलियाः जनपद बलिया के नगरा नगरपंचायत में सोमवार को पूर्व प्रमुख अनिल सिंह के आवास पर लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रुप में योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी भी पहुंचे। नेता द्वय ने पूर्व प्रमुख अनिल सिंह के साथ सरदार बल्लभ भाई पटेल के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया और उनके सपनों के भारत के निर्माण का संकल्प दोहराया।
श्रेयस केयान एमडी विनय सिंह ने किया स्वागत
नगरा पहुंचे योगी सरकार के चर्चित मंत्री दयाशंकर सिंह का पूर्व प्रमुख अनिल सिंह के साथ श्रेयस सारटेक्स व केयान डिस्टेलरी गोरखपुर के एमडी विनय सिंह ने भव्य स्वागत किया। फूल मालाओं से लादकर क्षेत्र के विकास में उनके योगदान के लिए आभार जताया। हालांकि पूरे कार्यक्रम को आगामी होने वाले निकाय चुनाव से जोड़ देखा जा रहा है। नगरा नगरपंचायत के चेयरमैन पद के लिए भाजपा उम्मीदवार के रुप में आयोजक की दावेदारी मजबूत बताई जा रही है। जिसके कारण इस कार्यक्रम को निकाय चुनाव की तैयारी के नजरिये से ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
मौजूद रहे अनेक भाजपा नेता और क्षेत्रवासी
कार्यक्रम में विधायक केतकी सिंह, पूर्व प्रमुख अनिल सिंह, विनय सिंह, जगतनारायण पान्डेय, बाबूराम सिंह, लालबहादूर सिंह, लालबहादूर यादव, श्री शेख फरीद, मिलन राम, देवनारायण प्रजापति, संतोष पान्डेय, योगेन्द्र यादव, अख्तर, काशीनाथ जायसवाल, नंदलाल, गुड्डू सिंह, अजय सिंह, जगसन सिंह, शफीक भाई, आलोक शुक्ला शामिल थे।