जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल एंड कैंसर इंस्टिट्यूट का शुभारंभ 1 नवंबर से
डीएम ने किया निरीक्षण, मेगा कैंप से शुरु होगा पूर्व पीएम चंद्रशेखर का सपना
बलियाः जनपद बलिया में इब्राहीमपट्टी अस्पताल का सोमवार की शाम डीएम सौम्या अग्रवाल ने निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। यहां 1 नवंबर मंगलवार को भव्य मेगा हेल्थ कैंप लगेगा। हेल्थ कैंप के साथ साथ ही यहां जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल एंड कैंसर इंस्टिट्यूट के नाम से कैंसर अस्पताल की औपचारिक शुरुआत भी हो जायेगी।
डीएम ने दिया नियमित ओपीडी संचालन का निर्देश
डीएम सौम्या अग्रवाल ने सोमवार को अस्पताल का निरीक्षण किया और मंगलवार से अस्पताल के ओपीडी को नियमित संचालित करने के निर्देश दिए। शारदानारायण अस्पताल मऊ के एमडी डा. संजय सिंह और जिला प्रशासन की तरफ से भव्य मेडिकल मेगा कैंप में गुडगांव दिल्ली वेदांता के विख्यात कैंसर विशेषज्ञ समेत दर्जनों डाक्टर शामिल होंगे। निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ मऊ शारदानारायण अस्पताल के एमडी डा. संजय सिंह, एसडीएम दीपशिखा सिंह, बीडीओ मधुछंदा सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे।