big breakingउत्तरप्रदेशबलियास्वास्थ्य

बलिया में अब कैंसर से नहीं होगी मौत, पूर्व पीएम के गांव इब्राहीमपट्टी में खुला कैंसर अस्पताल

राज्यसभा सांसद, एमएलसी संग डीएम रहे मौजूद

R News Manch

बलियाः बलिया में अब कैंसर से किसी की जान नहीं जायेगी। इसके लिए पूर्व पीएम चंद्रशेखर के पैतृक गांव इब्राहीमपट्टी में जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट का विधिवत संचालन शुरु हो गया है। कैंसर पीड़ितों के लिए यह अस्पताल संजीवनी का कामकरेगा। मंगलवार को पहले दिन यहां निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप लगाया गया। जहां चिकित्सकों की टीम द्वारा करीब 15 सौ मरीजों का चेकअप किया गया है। ब्लड टेस्ट के लिए अलग अलग चार काउंटर लगाएं गए थे।

राज्यसभा सांसद, एमएलसी संग डीएम ने संयुक्त रुप किया शुभारंभ 

मेगा हेल्थ कैंप का शुभारंभ राज्यसभा सांसद नीरज शेखर और एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू ने संयुक्त रुप से किया। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि उनके पिता और पूर्व पीएम चंद्रशेखर जी के सपनो के अस्पताल के संचालन में विलंब हुआ लेकिन अब यहां कैंसर से किसी की मौत न हो, इसकी पूरी व्यवस्था होगी। इसके संचालन में बलिया डीएम और मऊ शारदानारायण हास्पिटल के एमडी डा. संजय सिंह के विशेष सहयोग के लिए राज्यसभा सांसद ने विशेष आभार जताया। इस अवसर पर मौजूद डीएम सौम्या अग्रवाल ने कहा कि जनपद के आखिरी छोर पर अस्पताल की कमी सदैव होती रही है। विशेषकर कोरोनाकाल में इसकी कमी ज्यादा महसूस हुई। इब्राहीमपट्टी अस्पताल जनपद के स्वास्थ्य के नजरीए से मील का पत्थर साबित होगा। एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू ने कहा कि अस्पताल संचालन की सीएम योगी आदित्यनाथ से आशिर्वाद मिलने के बाद प्रमुख सचिव दुर्गा शंकर मिश्र जी के निर्देश पर पिछले एक साल से सार्थक प्रयास जारी था। यूपी के आखिरी छोर स्थित बलिया जनपद के मऊ बार्डर पर संचालित यह अस्पताल पूर्वांचल के लिए लाइफ लाइन साबित होगा। समारोह के दौरान बेल्थरारोड एसडीएम दीप शिखा सिंह, बीडीओ मधुछन्दा सिंह, ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष जेपी साहू, भाजपा नेता छट्ठू राम, जेपी सिंह, रमाशंकर यादव बाउल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
मौजूद रही चिकित्सकों की टीम
मऊ शारदानारायण अस्पताल के एमडी डा. संजय सिंह के देखरेख में मेगा हेल्थ कैंप में पहले दिन डा. एकिका सिंह, डा. सुजित सिंह, सीएचस सीएचसी के डा. टीयन यादव, डा. सतीश कुमार, डा. सत्येंद्र वर्मा, स्टाफ नर्स श्रीमती दीपा, एएनम श्रीमती रिंकू, एलटी सुशील कुमार, रविंद्र कुमार, फार्मासिस्ट कृष्ण कुमार चैहान समेत अनेक स्वास्थ्यकर्मी तैनात रहे। पहले दिन स्वास्थ्य जांच के लिए आमजन की जबरदस्त भीड़ रही।
बलिया स्थापना दिवस पर बेल्थरारोड को मिली बड़ी सौगात
बलिया स्थापना दिवस पर बेल्थरारोड को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है। चिकित्सा के क्षेत्र में पूरी तरह से फिसड्डी बेल्थरारोड तहसील का भी अब पूर्वांचल में विशेष पहचान होगा। पूर्व पीएम के पैतृक गांव इब्राहीमपट्टी में कैंसर अस्पताल से चंद्रशेखर जी का सपना तो साकार होगा ही, उनके क्षेत्र और आसपास के पूर्वांचल के इलाकों को कैंसर जैसे गंभीर बीमारी के इलाज में यह अस्पताल बहुत ही सहायक साबित होगा।


R News Manch

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *