परवेज हमजा गुड्डू ने कराई दुर्गा पूजा और आसु मोहम्मद ने देखी दशहरा मेला की व्यवस्था
हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल बना विजयादशमी और दुर्गा पूजा

परवेज हमजा गुड्डू ने कराई दुर्गा पूजा और आसु मोहम्मद ने देखी दशहरा मेला की व्यवस्था
हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल बना विजयादशमी और दुर्गा पूजा
बेल्थरारोड में परवेज हमजा ने निभाई दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष की जिम्मेदारी
भीमपुरा में दशहरा मेला में आसु मोहम्मद की रही मुख्य भूमिका
बलियाः देश में भले ही भारत और इंडिया को लेकर राजनेता अपनी अपनी डफली बजा रहे हो और असली नकली भारतीय होने को लेकर राजनीतिक रोटी सेंकी जा रही हो लेकिन इस सबसे इतर बलिया में विजयादशमी पर हिंदू मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल सामने आई है। यहां दुर्गा पूजा की कमान परवेज हमजा गुड्डू ने निभाई तो दशहरा मेला की जिम्मेदारी आसु मोहम्मद ने पूरी की। देश में एकदूसरे के धार्मिक भावना और मान्यताओं के प्रति सम्मान एवं सहयोग के ऐसे अनेक उदाहरण, समय समय पर मिलते रहे है लेकिन इस बार यह मिसाल बना है बलिया जनपद का बेल्थरारोड तहसील।
बेल्थरारोड नगरपंचायत के सभासद और मुस्लिम समाज की पहचान परवेज हमजा गुड्डू ने यूं तो यहां दुर्गा पूजा में सदैव बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया लेकिन पहली बार वह यहां बतौर दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष के रुप में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। दुर्गा पंडाल निर्माण से लेकर पूजन करने और विसर्जन जुलूस को सकुशल संपन्न कराने तक में परवेज हमजा की सक्रिया भूमिका सराहनीय रही। जिसकी हर तरफ प्रशंसा की जा रही है।
वहीं भीमपुरा में आसु मोहम्मद ने विजयादशमी पर निकलने वाले जुलूस की व्यवस्था को देखा। दशहरा मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए आमजन से चंदा इकट्ठा करने, सड़कों को झालर लाइट से सजाने से लेकर मेला संपन्न होने तक सक्रिय भूमिका निभाई। आसु मोहम्मद यहां लंबे समय से दुर्गा पूजा और दहशहरा मेला की व्यवस्था देखते रहे है लेकिन इस बार वे श्री दुर्गा पूजा समिति भीमपुरा नं. वन के उपाध्यक्ष चुने गए। पूजा समिति अध्यक्ष आशुतोष मद्धेशिया के देखरेख में बतौर उपाध्यक्ष आसु मोहम्मद ने दशहरा मेला के दौरान पूरी सक्रियता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाई और दशहरा मेला सकुशल संपन्न हो गया। जिनके योगदान की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।