big breakingउत्तरप्रदेशधार्मिकबलियालाइफस्टाइल

परवेज हमजा गुड्डू ने कराई दुर्गा पूजा और आसु मोहम्मद ने देखी दशहरा मेला की व्यवस्था

हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल बना विजयादशमी और दुर्गा पूजा

0 0
R News Manch

Read Time:3 Minute, 8 Second

परवेज हमजा गुड्डू ने कराई दुर्गा पूजा और आसु मोहम्मद ने देखी दशहरा मेला की व्यवस्था
हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल बना विजयादशमी और दुर्गा पूजा
बेल्थरारोड में परवेज हमजा ने निभाई दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष की जिम्मेदारी
भीमपुरा में दशहरा मेला में आसु मोहम्मद की रही मुख्य भूमिका
बलियाः देश में भले ही भारत और इंडिया को लेकर राजनेता अपनी अपनी डफली बजा रहे हो और असली नकली भारतीय होने को लेकर राजनीतिक रोटी सेंकी जा रही हो लेकिन इस सबसे इतर बलिया में विजयादशमी पर हिंदू मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल सामने आई है। यहां दुर्गा पूजा की कमान परवेज हमजा गुड्डू ने निभाई तो दशहरा मेला की जिम्मेदारी आसु मोहम्मद ने पूरी की। देश में एकदूसरे के धार्मिक भावना और मान्यताओं के प्रति सम्मान एवं सहयोग के ऐसे अनेक उदाहरण, समय समय पर मिलते रहे है लेकिन इस बार यह मिसाल बना है बलिया जनपद का बेल्थरारोड तहसील।
बेल्थरारोड नगरपंचायत के सभासद और मुस्लिम समाज की पहचान परवेज हमजा गुड्डू ने यूं तो यहां दुर्गा पूजा में सदैव बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया लेकिन पहली बार वह यहां बतौर दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष के रुप में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। दुर्गा पंडाल निर्माण से लेकर पूजन करने और विसर्जन जुलूस को सकुशल संपन्न कराने तक में परवेज हमजा की सक्रिया भूमिका सराहनीय रही। जिसकी हर तरफ प्रशंसा की जा रही है।
वहीं भीमपुरा में आसु मोहम्मद ने विजयादशमी पर निकलने वाले जुलूस की व्यवस्था को देखा। दशहरा मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए आमजन से चंदा इकट्ठा करने, सड़कों को झालर लाइट से सजाने से लेकर मेला संपन्न होने तक सक्रिय भूमिका निभाई। आसु मोहम्मद यहां लंबे समय से दुर्गा पूजा और दहशहरा मेला की व्यवस्था देखते रहे है लेकिन इस बार वे श्री दुर्गा पूजा समिति भीमपुरा नं. वन के उपाध्यक्ष चुने गए। पूजा समिति अध्यक्ष आशुतोष मद्धेशिया के देखरेख में बतौर उपाध्यक्ष आसु मोहम्मद ने दशहरा मेला के दौरान पूरी सक्रियता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाई और दशहरा मेला सकुशल संपन्न हो गया। जिनके योगदान की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%