
बलियाः सीयर ब्लाक के चंदाडीह गांव में सोमवार को चकबंदी को लेकर बलिया चकबंदी अधिकारी घनश्याम यादव, एसडीएम राजेश गुप्ता और सीओ शिवनारायण वैस की मौजूदगी में खुली बैठक आयोजित की गई। इस दौरान चकबंदी कराने के पक्ष में गांव के 243 ग्रामिणों ने अपना वोट दिया और गांव के विकास के लिए चकबंदी कराने को जरुरी बताया। वहीं करीब 97 लोगों ने चकबंदी के विरोध में मतदान किया और इसका विरोध किया। गांव में कुछ विशेष समाज के लोग पिछले करीब आठ वर्ष से चकबंदी का विरोध करते आ रहे है। जबकि गांव में सार्वजनिक रास्ता, नाली, पंचायत भवन, खेल मैदान और अस्पताल की कमी आज तक भूमि की अभाव में पूरा नहीं हो सका। खुली बैठक में प्रधान कांती देवी, छेदी राम, विनोद कुमार, जिलापंचायत सदस्य चंद्रभान राम, संदीप मिश्र, प्रभू मिश्र, राजाराम, वीरेंद्र राम, जयप्रकाश वर्मा, ओंकार, ओंकार मणी तिवारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।