बलिया निवासी सेवानिवृत सीबीआई निदेशक विजयशंकर तिवारी का दिल्ली अस्पताल में हुआ निधन
बलिया जनपद के बेल्थरारोड चरौवां गांव के थे मूल निवासी
बलिया निवासी सेवानिवृत सीबीआई निदेशक विजयशंकर तिवारी का दिल्ली अस्पताल में हुआ निधन
बेल्थरारोड चरौवां गांव के थे मूल निवासी
राष्ट्रपति पुलिस पदक से हुए थे सम्मानित, यूपी पुलिस और विदेश मंत्रालय के तहत मास्को में भी दे चुके हैं सेवाएं
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र के चरौवां गांव निवासी और यूपी कैडर के आईपीएस रहे सेवानिवृत सीबीआई निदेशक विजयशंकर तिवारी का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया। वे करीब 76 वर्ष के थे। वे विशिष्ट एवं सराहनीय सेवा के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हुए थे। यूपी पुलिस और विदेश मंत्रालय के तहत मास्को में भी वे अपनी सेवाएं दे चुके है। पिछले कुछ दिनों से उनका नोएडा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्होंने यथार्थ हास्पिटल नोएडा में मंगलवार की सुबह 8 बजे के आसपास अंतिम सांस ली। उनके पार्थिव शरीर को उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली को सौंप दिया गया। वे अपने पीछे पत्नी और एक पुत्र एवं एक पुत्री से भरा परिवार छोड़ गए है। वे लंबे समय से दिल्ली में ही रहते थे। उनके निधन की खबर मिलते ही उनके मूल गांव चरौवां में पटिदारों, ग्रामीणों एवं जनपदवासियों में शोक व्याप्त हो गया। उनके मौसेरे भाई लहसनी निवासी एवं एम.एल.के. महाविद्यालय बलरामपुर के रिटायर्ड वाइस प्रिंसिपल डा. श्रीनिवास शुक्ला ने बताया कि विजय शंकर तिवारी का निधन अत्यंत ही दुखद एवं दुर्भायपूर्ण है। हमने एक अच्छा इंसान खो दिया है। वे एक ईमानदार, सिद्धांतवादी और साहसी अधिकारी थे। चार भाईयों में दूसरे नंबर पर विजय शंकर तिवारी आईपीएस अधिकारी के साथ ही एक अच्छे इंसान थे। वे संस्कृत के विद्वान रहे बाल कृष्णशास्त्री के चार पुत्रों में दूसरे नंबर पर थे। उनके ज्येष्ठ भाई देव भाष्कर संसद में कार्यरत थे। जबकि विनोद शंकर तिवारी सेना में कर्नल पद से सेवानिवृत है। वहीं एयरफोर्स में सेवा दे चुके सबसे छोटे भाई अवधेश तिवारी का पहले ही निधन हो चुका है।