big breakingउत्तरप्रदेशखेलबलिया

स्पोर्टस में छात्रों ने दिखाया दम, स्टीक बैलेंसिंग रेस में नित्या यादव एवं थ्री लेग जम्प में आयुष रहा अव्वल

100,  200 और 400 रेस में ट्रैक पर दौड़े प्रतिभागी

0 0
R News Manch

Read Time:4 Minute, 8 Second

स्पोर्टस में छात्रों ने दिखाया दम, स्टीक बैलेंसिंग रेस में नित्या यादव एवं थ्री लेग जम्प में आयुष रहा अव्वल

100,  200 और 400 रेस में ट्रैक पर दौड़े प्रतिभागी

यूपी (बलिया): जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र के पिपरौली बड़ागांव स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल पर शनिवार को चिल्ड्रेन स्पोर्टस फेस्टिल का आयोजन किया गया। वाइस प्रिंसिपल तनवीर फातमा के देखरेख में कक्षा एक से 11वीं तक के सभी छात्र खिलाडियों ने बालक बालिका वर्ग एवं ब्लू, ग्रीन, रेड एवं एलो हाउस के तहत अलग अलग खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। स्पोर्टस फेस्टिवल को सफल बनाने में काई (के.ए.आई.) खेल महोत्सव के डा. कौशल सिंह, आकाश गुप्ता, रवि प्रकाश, आरिबा निषाद, आतिश कुमार सिंह, उदित राज का प्रमुख योगदार रहा। खेल महोत्सव के तहत स्टीक बैलेंसिंग रेस में नित्या यादव, अंशिका सिंह एवं रिदम कश्यम क्रमश प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित हुए। स्कूल चेयरमैन डा. जे.आर. मिश्र ने बताया कि जल्द ही सभी उत्कृष्ट खिलाड़ी छात्रों को सम्मानित किया जायेगा। जबकि थ्री लेग जम्प में आयुष, नितिश सिंह एवं तबारक, स्टोमक बैलेंस रेस में मतौउर रहमान, अमरजीत यादव एवं सूर्य प्रताप सिंह, बाॅल बैलेंस रेस में शिवानी, अन्या एवं आशीष चैहान क्रमश प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहें। बैलेंस पेयर रेस बालक वर्ग में प्रतिक यादव व अर्शिता राज, आदर्श चैहान व आदित्य जायसवाल, मो. युसुफ व अक्षित यादव और बालिका वर्ग में अराध्या यादव व जोया परवीन, रिदिमा जायसवाल व स्नेहा, स्वेता मौर्य व आयुषी की जोड़ी प्रथम, द्वितीय व तृतीय घोषित हुई। बाधक दौड़ बालक वर्गा में शुभम यादव, वियान व मानस और बालिका वर्ग में पलक कन्नौजिया, अंजली कुमारी एवं परिणिति चैबे विजयी चुनी गई। 100 मीटर रेस बालक वर्ग में अभय कुमार, आनंद वर्मा व आयुष यादव, 100 मीटर बालिका वर्ग में पलक तिवारी, वंशी दुबे व आशा यादव, 200 मीटर रेस बालिका वर्ग में शिवांगी यादव, श्रृष्टी यादव व अर्पिता वर्मा एवं बालक वर्ग में अनुकल्प यादव व मो. हबीब, 400 मीटर बालिका वर्ग में शांभवी, अंशिका एवं आयशा इश्तियाक और बालक वर्ग में अंगद कुमार, नवनीत गुप्ता व सक्षम मिश्र क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय घोषित हुए। जबकि रिले रेस में रेड हाउस के दिव्या यादव, आदिती यादव, नूर, सैफ राफिया प्रथम रहे। ब्लू हाउस की अर्पिता यादच, दिक्षा पांडेय, राधा गुप्ता व देवश्री द्वितीय और ग्रीन हाउस की दिव्या, वैष्णवी गुप्ता, महिला टंडन, इरम हासमी तृतीय स्थान पर रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%