Read Time:1 Minute, 12 Second
माँ मतुरनी देवी महाविद्यालय फार्मेसी के 66 छात्रों को मिला टैबलेट
ददरी मेला के बलिया स्पेशल नाइट् में डी फ़ार्मा, बी फ़ार्मा के छात्रों की बढ़ी मुस्कान
बलिया: जनपद बलिया में चल रहे विख्यात ददरी मेला के बलिया स्पेशल नाइट् प्रोग्राम में माँ मतुरनी देवी महाविद्यालय फार्मेसी चंदाडीह बेल्थरारोड के 66 छात्रों को मिला टैबलेट मिला। जिससे डी फ़ार्मा, बी फ़ार्मा के छात्रों की खुशी दोगुनी हो गई। उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया था। जिसमें माँ मतुरनी देवी महाविद्यालय फार्मेसी विभाग में डी फ़ार्मा के 50 और बी फ़ार्मा के 16 छात्र छात्राओं को टैबलेट प्राप्त हुआ।