
आरएसएस ने शस्त्र पूजन कर मनाया विजयादशमी
सत्य की जीत के लिए जरूरी है हिंदू समाज का सगंठन
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड के हरिकेवल प्रेक्षागृह में मगंलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस ) द्वारा विजयदशमी पर शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद विभाग सेवा प्रमुख सुभाष जी ने कहा कि संघ स्थापना के 98 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। असत्य पर सत्य की जीत के लिए हिंदू समाज का सगंठन जरूरी है। जिससे सशक्त व्यक्ति का निर्माण होता है। शस्त्र पूजन समारोह की अध्यक्षता अनिरुद्ध जी बरनवाल ने किया। इस मौके पर जिला कार्यवाह सतीश जी, जिला सम्पर्क प्रमुख अमित जी, नप के पूर्व चेयरमैन दिनेश गुप्ता, नगर कार्यवाह पवन वर्मा, सह नगर कार्यवाह विजय जी, नगर विस्तारक दौलत जी, अशोक जी, अजय जी राघवेन्द्र जी, संजय जी, प्रदीप, बलिराम, समेत अनेक लोग मौजूद रहें।