दशहरा में विधायक ने ग्रामीणों को दी चकाचक सड़क की सौगात
सद्दोपुर में विधायक ने किया सीसी रोड का लोकार्पण
दशहरा में विधायक ने ग्रामीणों को दी चकाचक सड़क की सौगात
सद्दोपुर में विधायक ने किया सीसी रोड का लोकार्पण
सद्दोपुर गांव की राह हुई आसान
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र के सद्दोपुर गांव में ग्रामीणों को क्षेत्रीय विधायक हंसू राम ने बड़ी सौगात दी है। विधायक हंसू राम ने गांव में सोमवार को विधायक निधि से बने सीसी रोड का लोकार्पण किया और इसे ग्रामीणों को समर्पित कर दिया। विजयादशमी की बधाई देते हुए विधायक ने गांव के इस राह को गांव के विकास के लिए आवश्यक बताया। विधायक ने कहा कि करीब 8 लाख की लागत से गांव में लगभग 161 मीटर मुख्य सड़क का निर्माण हुआ है। जिससे ग्रामीणों का गांव से आवागमन आसान होगा। सड़क निर्माण से ग्रामीणों में जबरदस्त खुशी व्याप्त हो गया। गांव में विजयी यादव के घर से प्राथमिक विद्यालय तक तीन मीटर चौड़ा सड़क का निर्माण पूरा हो गया। विधायक ने गांव के सार्वजनिक स्थल पर जल्द ही लाइट लगाने का भी भरोसा दिया। इस मौके पर सरयू यादव, प्रधान घुरा यादव, सतेन्द्र यादव, मुन्ना यादव, वंशबहादुर यादव, सूर्य नाथ यादव, अभिमन्यु यादव, शैलेश यादव, अमरनाथ, विरेंद्र मास्टर, प्रेम मौर्या, श्याम बहादुर यादव, जयराम यादव, रमाशंकर यादव, बिट्टू जी, महावीर यादव, रघुवीर यादव, मनीष यादव, लल्लन राजभर समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहें। संचालन पूर्व प्रधान मुन्ना यादव ने किया।