धार्मिकबलिया

नवमी पर घर-घर पुजी गई कुंवारी कन्याएं

महावर और चुनरी से हुआ श्रृंगार, खीर पुड़ी का चढ़ा प्रसाद

R News Manch

नवमी पर घर-घर पुजी गई कुंवारी कन्याएं
महावर और चुनरी से हुआ श्रृंगार, खीर पुड़ी का चढ़ा प्रसाद
बलियाः शारदीय नवरात्र के नवमी पर सोमवार को जनपद बलिया में घर घर कुंवारी कन्याओं का पूजन हुआ। नवरात्र व्रती श्रद्धालु महिलाओं पुरुषों ने कुंवारी कन्याओं का विधि विधान से पूजन के बाद उन्हें खीर पुड़ी का प्रसाद खिलाया और उनका आशिर्वाद लिया। बेल्थरारोड नगरपंचायत के युवा समाजसेवी अमित जायसवाल, अनिल वर्मा, मनोज वर्मा, अखिलेश जायसवाल, कालिका गुप्ता, राजेश वर्मा, बैजनाथ साहू समेत नगर के अधिकांश परिजनों ने मां दुर्गा के कलश स्थापना के बाद नवमी पर कुंवारी कन्याओं का पूजन किया। कन्या पूजनोत्सव के दौरान लोगों ने कुंवारी कन्याओं के पांव में महावर लगाया गया और माथे पर चुनरी रखकर विधि विधान के साथ उनका पूजन किया। साथ ही उन्हें सात्विक भोजन खिलाकर उन्हें दान देकर विदा किया गया। पूजन को लेकर बच्चियों में जबरदस्त उत्साह और खुशी देखा गया।


R News Manch

Related Articles