उत्तरप्रदेशबलिया

यूट्यूब पर छाया ट्रैफिक दरोगा, मिला सिल्वर बटन

अनोखे अंदाज में ट्रैफिक नियम पालन के लिए लोगों को करते है प्रेरित

R News Manch

रिपोर्टर: विनोद
यूट्यूब पर छाया ट्रैफिक दरोगा, मिला सिल्वर बटन
अनोखे अंदाज में ट्रैफिक नियम पालन के लिए लोगों को करते है प्रेरित
वाहन चालकों को डराता नहीं, प्रेरित करता है दरोगा
बलियाः जनपद बलिया के सिकंदरपुर के ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर रुद्र प्रताप मल को यूट्यूब ने सिल्वर प्ले बटन दिया है। यूट्यूब पर इनका एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हो गया है। जिसके कारण अन्य पुलिसकर्मियों में खुशी व्याप्त हो गया है। यह ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर रुद्र प्रताप मल अक्सर अपने अनोखे अंदाज में लोगों को यातायात नियमों के अनुपालन के लिए प्रेरित करते है। जिनका लोगों को प्रेरित करने का तरीका चर्चा का विषय बना हुआ। इनका अनेक विडियो यूट्यूब पर भी चर्चित है।
विडियो बनाने का उद्देश्य लोगों को यातायात अनुपालन के प्रति जागरुक करना
सिकंदरपुर के टीएसआई रुद्र प्रताप मल्ल ने कहा कि यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का उनका उद्देश्य सिर्फ सिल्वर बटन पाना नहीं है, बल्कि वे तो आमजन में जागरुकता लाने के लिए ऐसा करते है और वे लगातार इस काम को करते रहेंगे। ताकि आमजन में यातायात नियम अनुपालन के प्रति जागरुकता बढ़े। सिर्फ हेलमेट न पहनने से अनेक दुर्घटनाओं में अधिकांश लोगों की जान चली जाती है। वाहन चालकों को वे सदैव सतर्क करते हैं। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान भी काटा जाता है और उन्हें भविष्य में नियम अनुपालन के लिए प्रेरित करते हुए संबंधित वीडियो को सोशल मीडिया कर दिया जाता है। ताकि इसे देखकर अन्य लोग जागरुक हो सके। उन्होंने कहा कि यातायात नियमो के उलंघन से ना सिर्फ वाहन चालक का जीवन खतरे में होता है बल्कि दूसरे नागरिको की जान भी सांसत में बनी रहती है। यातायात नियमो के उलंघन से ही सड़क दुर्घटना होती है, साथ ही ट्रैफिक जाम की समस्या भी झेलना पड़ता है। जबकि यातायात नियमो के अनुपालन से सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या में कमी लाई जा सकती है।


R News Manch

Related Articles