मंडल स्तरीय फुटबाल टीम चयन के लिए हुआ प्रतियोगिता
तीन जनपद के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

मंडल स्तरीय फुटबाल टीम चयन के लिए हुआ प्रतियोगिता
तीन जनपद के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड जीएमएएम इंटर कॉलेज के खेल मैदान में बुधवार को मंडलस्तरीय अंतर विद्यालयीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मऊ, बलिया और आजमगढ़ जनपद के विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें तीनों जनपद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता अंडर 14 और अंडर 19 के तहत दो वर्ग में आयोजित हुआ। जिसमें मऊ की अंडर 14 फुटबॉल टीम ने बलिया को 1-0 से हराया और फिर आजमगढ़ को भी मऊ ने 1-0 से शिकस्त दी। अंडर 19 के तहत की मऊ और बलिया के बीच मुकाबला 2-2 के बराबरी पर रहा। शारीरिक शिक्षक दानिश मोहसिन ने बताया कि मंडलीय स्तर प्रतियोगिता से मंडलस्तरीय फुटबॉल की अंडर 14 और अंडर 19 की टीम का चयन किया जायेगा। जो प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता में मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस मौके पर जीएमएएम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मो. मोबीन, जिला फुटबॉल सचिव अरविन्द कुमार, श्याम सुन्दरी बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या मीरा सिंह, क्रीड़ा सचिव बलिया दिनेश प्रसाद, मो. मकसूद, ग्यासुद्दीन, अमरनाथ मौर्या सत्य प्रकाश, शशि प्रकाश राय, करिश्मा, गीता, शिल्पी वर्मा समेत अनेक लोग मौजूद रहे।