महिलाओं ने गिरा दी 30 फीट लंबी दीवार, 18 पर मुकदमा दर्ज
पक्की पैमाइश के बाद प्रशासन ने दिलाया था बैनामेदार को कब्जा, विपक्षी ने किया हंगामा
महिलाओं ने गिरा दी 30 फीट लंबी दीवार, 18 पर मुकदमा दर्ज
पक्की पैमाइश के बाद प्रशासन ने दिलाया था बैनामेदार को कब्जा, विपक्षी ने किया हंगामा
बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के चकिया गांव में विवादित दीवार को एक पक्ष द्वारा जबरन गिरा दिए जाने के मामले में बुधवार को उभांव थाना पुलिस ने 18 पुरुष महिलाओं के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया। जिससे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पतनारी गांव निवासी अरविंद कुमार कुमार ने चकिया गांव में खेत बैनामा लिया लेकिन उस पर कब्जा को लेकर विगत तीन वर्ष से विवाद चल रहा था। प्रशासन ने विगत 8 अक्टूबर को ही धारा 24 की कार्रवाई के तहत मौके पर पक्की पैमाइश के बाद पत्थर नसब कर दिया और बैनामेदार अरविंद को कब्जा दिला दियाा। जहां अरविंद ने करीब 30 फुट लंबा और 4 फुट ऊंचा अपने खेत की चारदीवारी का पक्का निर्माण कराया लेकिन विपक्षी ने एकजुट होकर जबरन दीवार गिरा दिया। मामले में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को उभांव थाना पुलिस ने विश्वनाथ, प्रभुनाथ, विरेंद्र, श्रीराम, अखिलेश, पन्ना लाल, बगेदू और इन सब की पत्नी, सूरज एवं जयराम की पत्नी सभी इमिलिया और पतनारी निवासी समेत 18 नामजद और अन्य अज्ञात महिला पुरुष के खिलाफ दलित उत्पीड़न और अन्य आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।