52 वर्ष के हुए सीयर ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह
ब्लाक परिसर में केक काट लिया विकास का संकल्प
बलियाः जनपद बलिया में विकास खंड सीयर के ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने अपने 52वें जन्मदिन पर मंगलवार को ब्लाक परिसर में विशाल केक काटा और क्षेत्र के विकास का संकल्प दोहराया। ब्लाक प्रमुख ने वर्तमान भाजपा सरकार के हर लाभकारी योजना को धरातल पर उतारना ही अपना लक्ष्य बताया। इस मौके पर मौजूद बीडीओ मधुछंदा सिंह, पूर्व प्रधान मार्कण्डेय यादव, प्रधान संजय यादव कुचहरा, शैलेंद्र सिंह, ध्रुव सिंह, आनंद सिंह उर्फ छोटू, अभिषेक सिंह सोनू, सोनू सिंह, शांतनु सिंह, नेफल सिंह, राजबहादुर सिंह उर्फ राजू सिंह, ताबिश, शाहरुख, संजय यादव, रणधीर यादव, संतोष यादव, यशवतंत मौर्य, दानिश भाई समेत अनेक प्रधान, बीडीसी और क्षेत्रवासी मौजूद रहे। सभी ने ब्लाक प्रमुख को जन्मदिन की बधाई दी। ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने सभी का आभार जताया। भाई अनूप कुमार सिंह मंटू और परिजनों ने भी जन्मदिन की बधाई दी। इसके पहले ब्लाक प्रमुाख् ने जन्मदिन पर अपनी मां शिवकुमारी सिंह, पिता और पूर्व प्रधान धर्मजीत सिंह का आशिर्वाद लिया। उसके बाद क्षेत्र के विख्यात सोनाडीह मां भगेश्वरी परमेश्वरी मंदिर में मत्था भी टेका और विधिवत पूजन किया।